रतलाम

तीन काम करने का आज अंतिम अवसर, आज चूके तो होगी परेशानी

तीन काम करने का आज अंतिम अवसर, आज चूके तो होगी परेशानी

रतलामMay 31, 2018 / 11:05 am

Ashish Pathak

Today is the last opportunity to do three work

रतलाम। बैंकों की हड़ताल के बीच तीन प्रकार के कर जमा करने की अंतिम तारीख आज है। सर्वर की गति सही रही तो ठीक न तो पूर्व की तरह व्यापारियों को परेशान होना पडेग़ा। कर सलाहकार परिषद के अनुसार टीडीएस, GST-R-1 के अलावा वर्ष 2015-16 के वैट को जमा करने के लिए गुरुवार का दिन अंतिम रहेगा। जो इसमे चुक गया, उसको 1 जून से इसके लिए अलग-अलग दंड देना होगा।
तीन माह का TDS जनवरी से मार्च 2018 तक जिन्होने टीडीएस में कटौत्रा किया है, उनको इसमे रिटर्न जमा करने के लिए अंतिम अवसर है। 31 मई तक का अवसर आयकर विभाग ने दिया है। 31 मई के बाद इसको जमा करने के लिए गए तो 1 जून से प्रतिदिन का 200 रुपए का दंड विभाग लेगा। इसके लिए सूचना पूर्व में जारी कर दी गई थी।
Today is the last opportunity to do three work
GST-R-1

जीएसटी आर-1 में कर जमा करने के लिए भी गुरुवार का दिन अंतिम है। वस्तु व वाणिज्यकर सेवा विभाग में जमा होने वाले इस कर के लिए सबसे अधिक परेशान व्यापारी है। इनकी परेशानी का कारण सर्वर का बेहद धीमी गति से कार्य करना है। अब तक इसको विभाग बेहतर नहंी कर पाया है। एेसे में जो व्यापारी जीएसटी आर-1 में रिटर्न जमा नहीं कर पाएंगे उनको दंड देना होगा।
Today is the last opportunity to do three work
वैट 2015-16 का रिटर्न

वैट में वर्ष 2015-16 का रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख 31 मई पूर्व से तय है। मांग के बाद भी इसको बढ़ाया नहीं गया है। एेसे में इससे व्यापारियों में आक्रोश भी है। ऑनलाइन जमा होने वाले इस कर के लिए भी व्यापारी सर्वर की धीमी गति से परेशान है। इसको लेकर पूर्व में भी मांग की गई थी कि सर्वर को सुधारा जाए। अब तक व्यापारियों की माग पर सुनवाई नहीं हुई है।
 

Today is the last opportunity to do three work
सर्वर में सुधार जरूरी

सर्वर की गति में सुधार की जरुरत है। लंबे समय से ये मांग की जा रही है। कभी बेहतर चलता है तो कभी गति कमजोर हो जाती है।
विपिन खिलोसिया, नमकीन व्यापारी

Today is the last opportunity to do three work
अंतिम तारीख का लाभ उठाएं

तीनों प्रकार के कर जमा करने की अंतिम तारीख 31 मई है। इसका लाभ उनको उठाना चाहिए जिन्होने अब तक कर जमा नहीं किया है।

राकेश भटेवरा, पूर्व अध्यक्ष, कर सलाहकार परिषद

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.