scriptदिवाली के पहले रेलवे व आईआरसीटीसी ने निरस्त कर दी अनेक ट्रेन | Today Train Cancel List From IRCTC | Patrika News
रतलाम

दिवाली के पहले रेलवे व आईआरसीटीसी ने निरस्त कर दी अनेक ट्रेन

Today Train Cancel List From IRCTC : दिवाली के पहले मुरादाबाद मंडल में काम तो रेलवे ने की 12 ट्रेन निरस्त, 22 अक्टूबर तक तीन ट्रेन टर्मिनेट, टिकट की बिक्री पर रोक, पूर्व के हुए टिकट को निरस्त करवाना होगा, मिलेगा पूरा रिफंड।

रतलामOct 14, 2019 / 01:49 pm

Ashish Pathak

उर्स में चलेंगी विशेष रेलगाडिय़ां

उर्स में चलेंगी विशेष रेलगाडिय़ां

रतलाम। अगर आप हरिद्वार या देहरादुन जाने की सोच रहे है तो जरा ठहर जाए। ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे व IRCTC ने इस मार्ग पर ट्रेन ले जाने पर रोक लगाते हुए बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जो यात्री पूर्व में टिकट करवा लिए थे उनके टिकट निरस्त करके रिफंड किए जा रहे है। रेलवे ने मुरादाबाद मंडल में चल रहे डबलीकरण कार्य के चलते 12 यात्री ट्रेन को निरस्त व तीन ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। आगामी 22 अक्टूबर तक ये ट्रेन नहीं चलेगी।
MUST READ : VIDEO 42 ट्रेन में अस्थाई रूप से अतिरिक्त डिब्बे लगाए

indian railway - new train news
IMAGE CREDIT: patrika
दिवाली का त्योहार करीब है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने अचानक से मुरादाबाद मंडल में डबलीकरण कार्य को प्राथमिकता देते हुए बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन को निरस्त करने की घोषणा कर दी है। इससे बड़ा असर उन यात्रियों पर होगा जो उत्तर भारतीय है व दिवाली के पूर्व अपने घर जाना चाहते है। रेलवे ने टिकट खिड़की पर तो आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है। अब यात्रियों को अन्य ट्रेन का विकल्प तलाशना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी उन यात्रियों की हो रही है जो पूर्व से टिकट करवा लिए थे। इससे अब उनको अन्य ट्रेन में आसानी से टिकट नहीं मिल रहा है।
MUST READ : दिवाली, किसमस तक रेलवे चलाएगा 30 विशेष ट्रेन

train live
ये ट्रेन हुई निरस्त

19609 उदयपुर हावड़ा 21 अक्टूबर तक निरस्त।
19019 बांद्रा देहरादुन 21 अक्टूबर तक निरस्त।
14309 उज्जैन देहरादुन 16 व 17 अक्टूबर को तक निरस्त।
14317 इंदौर देहरादुन 19 व 20 अक्टूबर को निरस्त।
19565 ओखा देहरादुन 18 अक्टूबर को निरस्त।
22659 कोचुवली देहरादुन 18 अक्टूबर को निरस्त।
19610 हावड़ा उदयपुर 15 से 22 अक्टूबर तक निरस्त।
19020 देहरादुन बांद्रा 17 से 23 अक्टूबर तक निरस्त।
14310 देहरादून उज्जैन 15 व 16 अक्टूबर को निरस्त।
14318 देहरादून इंदौर 17 व 18 अक्टूबर को निरस्त।
22660 देहरादुन कोचुवली 21 अक्टूबर को निरस्त।
19566 देहरादुन ओखा 20 अक्टूबर को निरस्त।

Home / Ratlam / दिवाली के पहले रेलवे व आईआरसीटीसी ने निरस्त कर दी अनेक ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो