scriptVIDEO STORY: पुलवामा अटैक: कहीं मौन रैली तो कहीं आतंक के खिलाफ हल्ला बोल | VIDEO STORY: Pulwama Attack: Somewhere Silent Rally, So Saying Attack | Patrika News
रतलाम

VIDEO STORY: पुलवामा अटैक: कहीं मौन रैली तो कहीं आतंक के खिलाफ हल्ला बोल

पुलवामा अटैक: कहीं मौन रैली तो कहीं आतंक के खिलाफ हल्ला बोल

रतलामFeb 18, 2019 / 06:24 pm

sachin trivedi

patrika

patrika

जनता का गुस्सा पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर फूटा

रतलाम. रतलाम शहर में पुलवामा के आतंकी हमले के खिलाफ लगातार पांचवें दिन भी जनता का गुस्सा पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर फूटा। सभी समाजों की ओर से कहीं मौन रैली तो कहीं ज्ञापन के माध्यम से आतंक के खिलाफ हल्ला बोला गया। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने शहर सहित जिलेभर में लोगों का आगे आने का दौर जारी है। आतंक के खिलाफ एकजुट जिलेवासी पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। स्कूली बच्चों से लेकर पेंशनर्स संगठन तक सड़क पर उतर आया और आतंक की खिलाफत में प्रदर्शन किया। वहीं, अंचल में भी जगह जगह पाकिस्तान का पुतला फूंक आक्रोश प्रकट किया। मालूम हो कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन जेश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के आतंकी ने पुलवामा में विस्फोट भरी कार को सीआरपीएफ काफिले से टकरा दिया था। इस बेहद कायराना हरकत मेंं बॉर्डर की ओर जा रहे 40 सैनिकों की शहादत हो गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो