scriptकाश, कोई इन्हें भी कहता चादर ओढ़ लो सर्दी लगेगी | Wish someone would even say that they should wear a sheet and look co | Patrika News
रतलाम

काश, कोई इन्हें भी कहता चादर ओढ़ लो सर्दी लगेगी

शहर में अनेक स्थानों पर खुले में रात बीताने वाले सर्दी में ठिठुरते है

रतलामNov 06, 2017 / 10:23 pm

bhuvanesh pandya

Wish someone would even say that they should wear a sheet and look co

रतलाम। मौसम में बदलाव के साथ सर्दी की आहट होने लगी है। आने वाले दिनों में तापमान सर्दी के तेवरों को परवान चढ़ाएगा। बदलते मौसम के अनुकूल नागरिक भी तैयारी में जुट गए है। गर्म कपड़े तलाशे जा रहे हैं तो छत पर पंखों की गति भी अब कम होने लगी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जिनके लिए सर्द रात किसी दर्द से कम नहीं होती। खुले आसमान के तले रात बीतने वाले ये लोग करवटों के सहारे सर्द हवाओं से जूझते है। काश, कोई इन्हें भी कहता चादर ओढ़ लो वरना सर्दी लग जाएगी। आइए, हम बने इनके हमदर्द। गर्म कपड़े भेंटकर इन जरूरतमंदों की मदद कर सर्दी से जंग में इनका साथ देंगे।

खुले आसमान के तले कटती है रात
शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, जिला अस्पताल परिसर, नहारपुरा, नगर निगम तिराहा, चांदनीचौक, घास बाजार और शास्त्रीनगर से लगे सिविक सेंटर परिसर में कई लोग सर्द रात में खुले आसमान के तले ही सोते है। वहीं, ईश्वरनगर, राम-रहीम नगर, शिवनगर, बजरंगनगर, शिवशक्ति नगर, आंबेडकर नगर, मोतीनगर, सुभाषनगर, होमगार्ड कॉलोनी, प्रतापनगर ब्रिज, महूरोड सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भी रहने वाले कई परिवारों को गर्म कपड़े नहीं मिलते। इन परिवारों के बच्चे अलाव जलाकर ही रात गुजार लेते है।

पत्रिका हमदर्द अभियान के साथ ये संगठन बने हमदम
1. पतंजलि नशामुक्ति जिला समिति रतलाम: अध्यक्ष महेश शर्मा व सदस्य।
– शहर के धानमंडी में हरदेवलाला पीपली हनुमान ट्रेडर्स पर गर्म कपड़े संग्रहित होंगे।
2. समता युवा संघ रतलाम: संरक्षक महेन्द्र गादिया, अध्यक्ष राहुल जैन व सदस्य।
– शहर के चौमुखीपुल पर युवा संंघ कार्यालय पर गर्म कपड़ों को संग्रहित किया जाएगा।
3. जागृत नारी जन हितार्थ संस्थान कोमलनगर रतलाम: अध्यक्ष सीमा टांक व सदस्य।
– शहर के कोमलनगर में स्थानीय उद्यान में गर्म कपड़े दिए जा सकते है।
4. पेंशनर्स एसोसिएशन रतलाम: अध्यक्ष कीर्ति शर्मा व सदस्य।
– शहर के सखवाल नगर में पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय पर कपड़े संग्रहित होंगे।

पत्रिका आव्हान: आइए हम बढ़ाए कदम, जरूरतमंदों को दें कपड़े भेंट
सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंदों को गर्म कपड़े देने के लिए शहर में ४ संस्थाओं के माध्यम से केन्द्र खोले गए है। इन केन्द्रों पर कोई भी शहरवासी गर्म व अच्छे कपड़े दे सकता है। इन कपड़ों का संस्था के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों को वितरण किया जाएगा। अन्य संस्थाएं भी अपने केन्द्र खोलने के लिए हमसे संपर्क कर सकती है। जरूरत हर जरूरतमंद को सर्द मौसम के दौरान अपनत्व के एहसास के साथ कपड़े देने की है।
वाट्सएप पर हमारा संपर्क … 9179890074।

इन नंबरों पर संपर्क कर दे सकते है गर्म व अच्छे कपड़े, ये होंगे वितरित
– 9406635084, राहुल जैन।
– 9644000508, सीमा टांक।
– 9425329152, महेश शर्मा।
– 9424898841, किर्ती शर्मा।

Home / Ratlam / काश, कोई इन्हें भी कहता चादर ओढ़ लो सर्दी लगेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो