scriptमीठे में कुछ खास बनाना हो, तो बनाएं लहसुन की खीर | Lehsun ki Kheer recipe in hindi | Patrika News
रैसिपीज

मीठे में कुछ खास बनाना हो, तो बनाएं लहसुन की खीर

आपने शायद ही सुना होगा कि लहसुन की खीर भी बनती है। जी हां, लहसुन से बनती है बहुत टेस्टी खीर। जानिए बनाने का आसान तरीका…

Feb 06, 2016 / 12:11 pm

sangita chaturvedi


आपने शायद ही सुना होगा कि लहसुन की खीर भी बनती है। जी हां, लहसुन से बनती है बहुत टेस्टी खीर। जानिए बनाने का आसान तरीका…

जरूरी चीजें: दूध-पांच कप, लहसुन-100 ग्राम, खोया-200 ग्राम, विनेगर-आधा छोटा चम्मच, चीनी-पौन कप, इलायची पाउडर-एक छोटा, चम्मच, केसर-10-12 रेशे, बादाम पिस्ता-आवश्यकतानुसार।

तरीका: दूध को गाढ़ा होने के लिए गैस पर रखें। बीच-बीच में हिलाती रहें। लहसुन का तीखा स्वाद कम करने के लिए लहसुन को छीलें व इसे पतले-पतले स्लाइस में काटें। पैन में आधा कप पानी डालें, उबलने पर इसमें एक चौथाई छोटा चम्मच विनेगर व कटी लहसुन डालें। दो मिनट पकाकर इसका पानी निथार लें फिर आधा कप पानी लें, इसमें शेेष बचा सिरका यानी विनेगर व इस लहसुन को डालकर दो मिनट पकाकर पानी निकाल दें फिर वापस आधा कप पानी में इस लहसुन को डालकर दो मिनट पका लें। अब पानी निथार कर इस लहसुन को सादा पानी से दो-चार बार धो लें। पक रहे दूध में चीनी, इलायची पाउडर, खोया, लहसुन डालकर कुछ देर और पकाएं। तैयार लहसुन की खीर को केसर व कटे बादाम-पिस्ता से सजाकर कर गर्म या ठंडी सर्व करें।

Home / Recipes / मीठे में कुछ खास बनाना हो, तो बनाएं लहसुन की खीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो