scriptस्‍वीट फ्रेंच टोस्‍ट रेसिपी | sweet french toast recipe | Patrika News
रैसिपीज

स्‍वीट फ्रेंच टोस्‍ट रेसिपी

ब्रेकफास्‍ट के लिये स्‍वीट फ्रेंच टोस्‍ट बना कर सर्व किया जा सकता है। इसको बनाने के लिए आपको अंडे की आवश्‍यकता पड़ेगी

Nov 14, 2015 / 12:41 am

भूप सिंह

sweet-french-toast-recipe

sweet-french-toast-recipe

ब्रेकफास्‍ट के लिये स्‍वीट फ्रेंच टोस्‍ट बना कर सर्व किया जा सकता है। इसको बनाने के लिए आपको अंडे की आवश्‍यकता पड़ेगी। यह कई लोगों को पसंद है इसलिए आपके परिवारजनों को भी यह खूब भाएगा। यह आसानी से बनाया जा सकता है इसलिए इसे एक बार तो जरुर ट्राई करें।

आइये देखते हैं इसकी विधि

कितने- 2 सदस्‍यों के लिए
तैयारी में समय- 10 मिनट
पकाने में समय- 5 मिनट

सामग्री-
ब्रेड- 4 पीस
अंडे- 4
दूध- 1/8 कप
शक्‍कर- 3 चम्‍मच
वेनीला एक्‍सट्रैक- 1 चम्‍मच
बटर- 4 चम्‍मच

विधि – 
1. सबसे पहले एक कटोरे में अंडे और शक्‍कर को एक साथ फेंट लें।
2. फिर इसमें दूध और वेनीला एक्‍सट्रैक मिलाएं।
3. अब तवा गरम करें, उसमें 1 चम्‍मच बटर डाल कर पिघलाएं।
4. ब्रेड को अंडे वाले घोल में 30 सेकेंड के लिये भिगो दें और धीरे से गरम तवे पर रख दें।
5. इसे दोनों साइड से तब तक पकाएं जब तक कि ब्रेड गोल्‍डन ब्राउन न हो जाए।
6. ब्रेड को दोनों ओर सेकें। ऐसी तरह से अन्‍य ब्रेड भी सेंक लें।
7. आंच को मध्‍यम ही रखें।
8. अब इस को सर्व करने से पहले इस पर मेपल सीरप और आइसिंग शुगर छिड़क लगाएं और फिर सर्व करें।
9. आप चाहें तो इसे ऐसे भी खा सकते हैं।

नोट:
टोस्‍ट को धीमी या मध्‍यम आंच पर ही सेंके नहीं तो ये ठीक से नहीं पकेगी या फिर ये जल भी सकती है। हमेशा पुरानी ब्रेड का ही प्रयोग करें, ताजी ब्रेड टूट सकती है। इसको पकाने से पहले चाहे तो ब्रेड को कुछ दिनों के लिए फ्रिज में रखें।

Home / Recipes / स्‍वीट फ्रेंच टोस्‍ट रेसिपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो