scriptइस वेलेंटाइन-डे पर अपने पार्टनर को उपहार में दें क्लासिक अंगूठी | 3 Tips: How to buy a ring to gift on valentine day | Patrika News
रिलेशनशिप

इस वेलेंटाइन-डे पर अपने पार्टनर को उपहार में दें क्लासिक अंगूठी

वेलेंटाइन्स डे पर अपने लव पार्टनर को कोई प्यार भरा तोहफा देना चाहते हैं तो अंगूठी देने का ख्याल अच्छा रहेगा

Feb 11, 2016 / 11:50 am

सुनील शर्मा

ring for valentine day

ring for valentine day

वेलेंटाइन्स डे पर अपने लव पार्टनर को कोई प्यार भरा तोहफा देना चाहते हैं तो अंगूठी देने का ख्याल अच्छा रहेगा और अगर आपको फिक्र है कि सोने या हीरे की अंगूठी आपकी जेब पर भारी पड़ेगी तो फिक्र न करें। बाजार में कई अन्य धातुओं की अंगूठियां भी उपलब्ध हैं जो ज्यादा कीमती न होने पर भी बेहद क्लासिक लुक देंगी। फैशन स्टाइलिस्ट अंशु चौधरी ने इसके लिए कुछ अच्छे टिप्स दिए हैं, जिन्हें आप अपना सकती हैं।

जानें उनकी पसंद
अगर वह रोजमर्रा में आभूषण नहीं पहनते तो उनके स्टाइल और पसंद को जानना थोड़ा मुश्किल होगा। इसके लिए उन्हें विभिन्न स्टाइल्स और धातुओं की अंगूठियों की तस्वीरें दिखाएं और उनकी पसंद जानने की कोशिश करें।

नवीनतम चलन
सोने या हीरे की अंगूठी आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है इसलिए आप टिटेनियम, या टंगस्टन धातुओं की अंगूठी दे सकती हैं। टिटेनियम की अंगूठियां बेहद हल्की और मजबूत होती हैं और इनसे एलर्जी होने की संभावना भी नहीं होती, जबकि टंगस्टन की अंगूठियां बेहद मजबूत होती है और इन पर दरार पडऩे की भी संभावना नहीं होती।

ऑनलाइन खरीददारी
इंटरनेट पर बेहद अच्छी चीजें मिल जाती हैं। ऑनलाइन बाजार में प्रतिस्पर्धा के कारण ये कम कीमत पर मिल जाती हैं और ई-विके्रता कई बार बेहद अच्छा डिस्काउंट भी देते हैं। इनका लाभ उठाएं। विभिन्न ई-स्टोर्स पर कीमतें जांचने परखने के बाद उनके लिए ऐसी अंगूठी चुनें जो उनके लिए ताउम्र बेहद खास उपहार हो।

Home / Relationship / इस वेलेंटाइन-डे पर अपने पार्टनर को उपहार में दें क्लासिक अंगूठी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो