scriptविचार मंथन : सच्चा प्रेम तो घर के पालतु पशु से सीखे, वह अपने फायदे के लिए न तो धोखा देते हैं और न ही झूठ बोलते हैं- आचार्य श्रीराम शर्मा | daily thought vichar manthan pt. shriram sharma acharya | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

विचार मंथन : सच्चा प्रेम तो घर के पालतु पशु से सीखे, वह अपने फायदे के लिए न तो धोखा देते हैं और न ही झूठ बोलते हैं- आचार्य श्रीराम शर्मा

अपने पालतू जानवर की ओर नजर घुमाकर देखिए, वह भी आपको प्यार का पाठ पढाएंगे- आचार्य श्रीराम शर्मा

भोपालJun 06, 2019 / 04:19 pm

Shyam

daily thought

विचार मंथन : सच्चा प्रेम तो घर के पालतु पशु से सीखे, वह अपने फायदे के लिए न तो धोखा देते हैं और न ही झूठ बोलते हैं- आचार्य श्रीराम शर्मा

रिश्तों में कभी न कभी उतार-चढाव तो आते हैं..पर

हर व्यक्ति के जीवन में उसके रिश्तों में कभी न कभी उतार-चढाव अवश्य आते हैं। कुछ लोग अपने प्रेम, धैर्य व समझदारी से हर रिश्ते को आसानी से संजो लेते हैं, वही कुछ लोग रिश्तों व प्यार में खरे उतरने में नाकाम हो जाते हैं। अगर आप भी रिश्तों को सम्भालने में असमर्थ महसूस करते हैं तो एक बार अपने पालतू जानवर की ओर नजर घुमाकर देखिए। वह भी आपको प्यार का पाठ पढाएंगे। जरूरी नही है कि आप प्यार की भाषा सीखने के लिए किसी डॉक्टर या विशेषज्ञ के कमरे में घंटो बिताएं। आप चाहे तो इन पालतू जानवरों से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।

 

रिश्तों में नही शर्त नहीं होती

प्रेम व रिश्ते कभी भी शर्तो के आधार पर नही बनते। जिन रिश्तों में शर्ते होती है, उनका लम्बे समय तक टिकना बेहद ही मुश्किल होता है। आपके पालतू जानवर भी जब आपको प्रेम देते हैं या आपके लिए कोई कार्य करते है तो उसके पीछे उनका कोई मकसद या शर्त नही होती। इतना ही नही, वह अपने फायदे के लिए न तो आपको धोखा देते हैं और न ही झूठ बोलते हैं। एक बार सोच कर देखिए कि यदि आपके रिश्ते भी इतने ही पाक हो तो वह आपको कितना सुकून पहुंचाएंगे।

 

सात समंदर पार की बाधा या असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी, एक बार कर लें ये काम

 

माफ करना भी सीखें

दुनिया में ऐसे बहुत कम मनुष्य ही है जो आसानी से दूसरों को माफ कर पाते हैं। गलतियां सभी से होती है, इसलिए उन्हें माफ करना भी सीखें। जिस मनुष्य में क्षमा करने का गुण नही है तो वह दूसरों का नही बल्कि खुद का जीवन ही बेहद कठिन बना लेता है। लेकिन जानवर ऐसे नहीं होते। अगर आप कभी अपने पालतू जानवर को डांट भी दे तो भी वह आपसे गुस्सा नही होते बल्कि वह लौटकर आपके पास आते हैं और आपको बेशुमार प्यार करते हैं।

 

समय से सीचे प्रेम को

आपने कभी नोटिस किया है कि जब भी आप घर पर होते हैं तो आपके प्यारे पालतू आपको एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ते। किचन से लेकर ड्राइंग रूम यहां तक कि बेडरूम में भी अक्सर वह आपके साथ खेल रहे होते हैं। चाहे आप परेशान हो या खुश, वह आपके साथ हर फीलिंग शेयर करते हैं। इतना ही नहीं उनके साथ समय बिताकर आप अपनी परेशानी भूलकर एकदम फ्रेश हो जाते हैं। लेकिन रिश्तों को समय देने के लिए आपके पास वक्त नही होता। एक बात गांठ बान्ध ले कि जब तक आप अपने रिश्ते रूपी पौधे को समय व प्रेम की खाद से नहीं सीचेंगे तो वह कभी भी मजबूत पेड़ नहीं बनेगा।

 

क्या आप परेशान है? आज ही कर दें इन 5 में से किसी भी एक चीज का गिफ्ट, दूसरे ही दिन दिखेगा असर

 

अपने रिलेशनशिप में रियल रहे

मनुष्य अपने जीवन में कई मुखौटों के साथ जीता है, फिर चाहे बात घर की हो या बाहर की। हर जगह के लिए हमारे पास एक मुखौटा है। मुखौटों के साथ जीवन जीते हुए हम अपने वास्तविक चेहरे को ही नहीं पहचान पाते। लेकिन जानवर हमेशा रियल ही होते है। वह जगह, लोग और अपनी सुविधा के अनुसार अपना व्यक्तित्व व व्यवहार नहीं बदलते। एक बार आप भी अपने रिलेशनशिप में रियल होकर देखिए। यकीनन आपको प्यार की एक नई परिभाषा देखने को मिलेगी और आप पहले से काफी खुश रहना सीख जाएंगे।

***************

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / विचार मंथन : सच्चा प्रेम तो घर के पालतु पशु से सीखे, वह अपने फायदे के लिए न तो धोखा देते हैं और न ही झूठ बोलते हैं- आचार्य श्रीराम शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो