scriptजो भक्त कहलाना चाहता है, उसे अपने भीतर सद्गुणों का विकास करना चाहिए : श्रीमद्भगवतगीता | Daily Thought Vichar Manthan : Shrimad Bhagwat Gita | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

जो भक्त कहलाना चाहता है, उसे अपने भीतर सद्गुणों का विकास करना चाहिए : श्रीमद्भगवतगीता

Daily Thought Vichar Manthan : जो भक्त कहलाना चाहता है, उसे अपने भीतर सद्गुणों का विकास करना चाहिए : श्रीमद्भगवतगीता
 

Nov 27, 2019 / 05:45 pm

Shyam

जो भक्त कहलाना चाहता है, उसे अपने भीतर सद्गुणों का विकास करना चाहिए : श्रीमद्भगवतगीता

जो भक्त कहलाना चाहता है, उसे अपने भीतर सद्गुणों का विकास करना चाहिए : श्रीमद्भगवतगीता

समः शत्रौ च मित्रे च तथा मानापमानयो:।
शीतोष्णसुखदु:खेषु समः सङ्गविवर्जितः।।
तुल्यनिन्दास्तुतिर्मौनी सन्तुष्टो येन केनचित्।
अनिकेतः स्थिरमतिर्भक्तिमान्मे प्रियो नरः।।

अर्थातः भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो मित्रों तथा शत्रुओं के लिए समान है, जो मान तथा अपमान, शीत तथा गर्मी, सुख तथा दुख, यश तथा अपयश में समभाव रखता है। जो दूषित संगति से सदैव मुक्त रहता है, जो सदैव मौन और किसी भी वास्तु से संतुष्ट रहता है, जो किसी प्रकार के घर-बार की परवाह नहीं करता, जो ज्ञान में दृढ़ है और जो भक्ति में संलग्न है- ऐसा पुरुष मुझे अत्यन्त प्रिय है।


किसी को कुछ भी कहने से पहले एक बार जरूर सोचें, कहीं…

 

उपरोक्त श्लोक का सार

भगवान, अर्जुन से कहते हैं भक्त तो सदैव कुसंगति से दूर रहता है। मानव समाज का यह स्वभाव है कि कभी किसी की प्रशंसा की जाती है, तो कभी उसकी निन्दा की जाती है। लेकिन भक्ति कृत्रिम यश तथा अपयश, दुख या सुख से ऊपर उठा हुआ होता है। वह अत्यन्त धैर्यवान होता है। वह कृष्ण कथा के अतिरिक्त कुछ भी नहीं बोलता। अतः उसे मौनी कहा जता है। मौनी का अर्थ यह नहीं कि वह बोले नहीं, अपितु यह कि वह अनर्गल आलाप न करे। मनुष्य को आवश्यकता पर बोलना चाहिए और भक्त के लिए सर्वाधिक अनिवार्य वाणी तो भगवान् के लिए बोलना है।

 

प्रेम तुममें जितना गहरा है, तुम उतने ही श्रेष्ठ मनुष्य हो : डॉ. प्रणव पण्ड्या

 

भक्त समस्त परिस्थितियों में सुखी रहता है। कभी उसे स्वादिष्ट भोजन मिलता है तो कभी नहीं, किन्तु वह सन्तुष्ट रहता है। वह आवास की सुविधा की चिन्ता नहीं करता। वह कभी पेड़ के निचे रह सकता है, तो कभी अत्यन्त उच्च प्रसाद में, किन्तु वह इनमें से किसी के प्रति आसक्त नहीं रहता। वह स्थिर कहलाता है, क्योंकि वह अपने संकल्प तथा ज्ञान में दृढ़ होता है। भले ही भक्त के लक्षणों की कुछ पुनरावृत्ति हुई हो, लेकिन यह इस बात पर बल देने के लिए है कि भक्त को ये सारे गुण अर्जित करने चाहिए।

 

जो काम को करते हैं उसमें सफलता मिलेगी ही, ऐसा पूर्ण विश्वास रखों- प्रज्ञा पुराण

 

सद्गुणों के बिना कोई शुद्ध भक्त नहीं बन सकता। हरावभक्तस्य कुतो महद्गुणाः- जो भक्त नहीं है, उसमें सद्गुण नहीं होता। जो भक्त कहलाना चाहता है, उसे सद्गुणों का विकास करना चाहिए। यह अवश्य है कि उसे इन गुणों के लिए अलग से बाह्य प्रयास नहीं करना पड़ता, अपितु कृष्णभावनामृत तथा भक्ति में संलग्न रहने के कारण उसमें ये गुण स्वतः ही विकसित हो जाते हैं।

**********

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / जो भक्त कहलाना चाहता है, उसे अपने भीतर सद्गुणों का विकास करना चाहिए : श्रीमद्भगवतगीता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो