scriptKamda Ekadashi 2023 right date and Ekadashi Puja Vidhi Paran samay | Kamda Ekadashi 2023: वैष्णव कामदा एकादशी दो अप्रैल को, गृहस्थ एक अप्रैल को रखेंगे व्रत, ये है पारण समय | Patrika News

Kamda Ekadashi 2023: वैष्णव कामदा एकादशी दो अप्रैल को, गृहस्थ एक अप्रैल को रखेंगे व्रत, ये है पारण समय

locationभोपालPublished: Mar 28, 2023 01:08:44 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी यानी चैत्र शुक्ल एकादशी को कामदा एकादशी 2023 (Kamda Ekadashi 2023 right date) के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी के व्रत से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति होती है। लेकिन यह एकादशी दो दिन पड़ रही है, इससे इसको लेकर भक्त असमंजस में हैं तो आइये जानते हैं कि कामदा एकादशी व्रत रखने का सही समय, पारण का समय (Paran samay), पूजा विधि आदि...

bhagwan_vishnu.jpg
bhagwan vishnu
कामदा एकादशी व्रत का समयः हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी शनिवार एक अप्रैल को पड़ रही है। इस एकादशी व्रत का पारण दो अप्रैल को होगा। पारण तिथि के दिन हरि वासर 10.50 एएम को संपन्न हो रहा है और पारण करने का शुभ मुहूर्त 1.39 पीएम से 4.07 पीएम के बीच है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.