भोपालPublished: Mar 28, 2023 01:08:44 pm
Pravin Pandey
हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी यानी चैत्र शुक्ल एकादशी को कामदा एकादशी 2023 (Kamda Ekadashi 2023 right date) के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी के व्रत से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति होती है। लेकिन यह एकादशी दो दिन पड़ रही है, इससे इसको लेकर भक्त असमंजस में हैं तो आइये जानते हैं कि कामदा एकादशी व्रत रखने का सही समय, पारण का समय (Paran samay), पूजा विधि आदि...