scriptइन संतों से समझिए जीवन के मंत्र, दिलाएंगे आपको हर काम में सफलता | Motivational thought sri sri ravishankar Sadhguru JV Avadheshanandgiri | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

इन संतों से समझिए जीवन के मंत्र, दिलाएंगे आपको हर काम में सफलता

आज की भागमभाग भरी जिंदगी में लोग सफलता से लेकर सुख शांति तक के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उस तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। इसके पीछे की वजह क्या है और आप वहां तक कैसे पहुंच सकते हैं, देश के संतों और योगियों से जानिए हर बात…

May 23, 2023 / 08:54 pm

Pravin Pandey

motvational_speaker.jpg

मोटिवेशनल स्पीकर श्रीश्री रविशंकर सद्गुरु जग्गी वासुदेव स्वामी अवधेशानंद से जानिए जीवन के मंत्र

1. नेतृत्व के लिए अपनी क्षमता को बढ़ाओः योगी सद्गुरु जीवी का कहना है कि नेतृत्वकर्ता के रूप में एक बात आपको समझना होगा दूसरे इंसान की संभावनाओं और क्षमताओं को खोलना चाहते हैं तो उससे पहले आपको अपनी क्षमता को बढ़ाना होगा। उनका कहना है कि हो सकता है कि आप किसी बात में आप अच्छे हो, लेकिन जरूरी नहीं कि इस ग्रह पर सबसे अच्छे हो यह जरूरी नहीं, इसका अर्थ है कि अभी आपके खुद के विकास के लिए और संभावनाओं को खोलने के लिए काफी मौके हैं।

2. लक्ष्य के प्रति जागरूक रहें: महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी का कहना है कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को यथार्थवादी और सत्यनिष्ठ रहना चाहिए। इसके लिए हर परिस्थिति में उसे सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। इससे मन स्वस्थ और पवित्र रहेगा और यही सुख शांति का स्रोत है। सच्ची प्रगति के लिए लक्ष्य के प्रति जागरूक रहें और आध्यात्मिक प्रयासों को करते रहें।
ये भी पढ़ेंः स्वामी अवधेशानंद गिरी के ये मंत्र जीवन को बना देंगे आसान, इन्हें आपको भी अपनाना चाहिए

avadheshanand_giri.png
3. धैर्य और ज्ञान के साथ रास्ता बनाएं: गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का कहना है कि दुनिया मतभेदों से भरी है, इसमें तर्क अनिवार्य हैं। लेकिन धैर्य और ज्ञान के साथ कुशलतापूर्वक अपना रास्ता बनाना चाहिए।

4. भीतर की शांति को महसूस करें : यूरोपीय संसद ब्रुसेल्स में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर व्याख्यान में गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर ने बताया कि जब मन शांत और स्पष्ट होता है तब लोग जीवन की अंतरसंयोजनात्मकता के प्रति गहरी समझ रखते हुए बेहतर निर्णय ले पाते हैं। इसके लिए व्यक्ति को अपने भीतर की शांति का अनुभव करना होगा, जो हमारी श्वास में ही मौजूद है। गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि हमारी श्वास में भावनाओं और विचारों को विनियमित करने, चिंता को कम करने और तनाव को दूर करने की शक्ति है।

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / इन संतों से समझिए जीवन के मंत्र, दिलाएंगे आपको हर काम में सफलता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो