Neem Karoli Baba ki Leela: जब बाबा को महिला से खानी पड़ी डांट, यह किस्सा पढ़कर हो जाएंगे हैरान
भोपालPublished: May 28, 2023 12:09:57 pm
नीम करोली बाबा की लीला (Neem Karoli Baba ki Leela) अनोखी हैं। कहते हैं भगवान भक्त के मन की बात जान लेते हैं और भक्त के साथ लीलाएं करते हैं। नीब करोली बाबा के भक्त भी उनके ऐसे ही चमत्कारों के बारे में बताते हैं जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे...आइये आपको बाबा नीम करोली की ऐसी ही एक कहानी बताते हैं, जिसमें भक्त के लिए बाबा को एक महिला की डांट तक खानी पड़ी...


बाबा नीम करोली के चमत्कार से भक्त अक्सर हैरान हो जाते थे।
बाबा नीम करोली की एक भक्त थीं नैनीताल की रहने वाली श्रीमती विधा शाह। बाबा के भक्तों के अनुसार एक दिन विधा शाह मन में सोच रहीं थीं कि महाराजजी आप सब के घर आते हैं, मेरे घर भी कभी आओ.. मैं तो संकोच के कारण कह नहीं पाती। शाह के अनुसार तभी बाबा बोले, 'हम तेरे घर आएंगे, तू मंदिर में हवन करा।'