भोपालPublished: Nov 23, 2021 01:53:54 pm
दीपेश तिवारी
बुधवार यानि श्री गणेशजी के दिन से शुरु करें ये पूजा
आदि पंच देवों में से एक श्रीगणेश को हिंदुओं में प्रथम पूज्य देव भी माना जाता है। ये अत्यंत भक्त वत्सल देव के रूप मेंं जाने जाते हैं। मान्यता के अनुसार श्री गणेश भक्तों को बुद्धि के साथ ही विघ्नों का भी हरण करते हैं।