धर्म और अध्यात्म

अमरीका के इस कॉलेज में गीता पढ़ाना जरूरी है…

अमरीका की सेटॉन हॉल यूनिवर्सिटी में आने वाले हर छात्र को भगवद् गीता पढऩा अनिवार्य कर दिया गया है

Aug 24, 2016 / 10:29 am

सुनील शर्मा

srimad bhagwat gita mahabharat

साल 2008 से अमरीका के न्यूजर्सी में स्थित सेटॉन हॉल यूनिवर्सिटी ने अपने यहां आने वाले हर स्टूडेंट के लिए भगवद् गीता पढऩा जरूरी कर दिया गया है। 1856 में स्थापित हुई यह कैथोलिक यूनिवर्सिटी पूरी तरह से स्वतंत्र है। इसमें पढऩे वाले एक तिहाई स्टूडेंट नॉन-क्रिश्चियन हैं। यहां भारतीय छात्रों की भी अच्छी-खासी तादाद है।

हाल ही में राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉमर्स और मैनेजमेंट कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की पढ़ाई में भगवद् गीता और रामायण की मैनजमेंट तकनीकों को शामिल किया गया है। इस यूनिवर्सिटी के रिविजन पैनल के अध्यक्ष नवीन माथुर ने मीडिया को बताया कि कृष्ण ने श्रम के बंटवारे, प्रेरणा, अधिकार, जिम्मेदारी और नेतृत्व के गुणों की बहुत ही बेहतर व्याख्या की है।

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / अमरीका के इस कॉलेज में गीता पढ़ाना जरूरी है…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.