scriptमाघ महीने में करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी | Do this tips in month of Magha, all wishes will be fulfilled | Patrika News
धर्म

माघ महीने में करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

माघ महीने में स्नान, दान, उपवास और तप का विशेष महत्व होता है।

भोपालJan 12, 2020 / 11:11 am

Devendra Kashyap

magha_month.jpg
हिंदू धर्म में माघ के महीने को बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। इस महीने में स्नान, दान, उपवास और तप का विशेष महत्व होता है। इस बार माघ का पवित्र महीन 11 जनवरी ( शनिवार ) से शुरू हो गया है और 9 फरवरी ( रविवार ) तक रहेगा। मान्यता है कि माघ महीने में दिया हुआ दान अक्षय फल प्रदान करता है।
माघ महीने में करें ये उपाय

सूर्योदय होने से पहले उठें

पानी में दो बूंद गंगा जल मिलाकर स्नान करें और इस महीने हल्के रंग के कपड़े पहनें।

इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा या चित्र के सामने धूप दीप जलाएं और कलश भर कर रख दें।
रोली मोली चावल फल फूल से पूजन करें.

सफेद चंदन की माला से ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 5 माला जाप करें

माना जाता है कि ऐसा करने से मन की इच्छा पूरी होती है।

रोग दूर करने के लिए करें ये उपाय


सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और हल्के रंग के कपड़े पहनें।

इसके बाद कच्चे दूध में गंगाजल मिलाकर एक लोटे में ले लें और नंगे पैर शिव मंदिर जाएं।
जाते वक्त नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव के मंदिर पहुंचें।

इसके बाद दूध शिवलिंग पर अर्पण करें और अपने रोगों को दूर करने के लिए उनसे प्रार्थना करें।

इस उपाय को लगातार 7 दिन तक करें। माना जाता है कि ऐसा करने से सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है, साथ ही सभी तरह के रोग भी दूर हो जाते हैं।

Home / Astrology and Spirituality / Religion News / माघ महीने में करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो