scriptBihar Board 10th Result 2018 हुआ जारी, biharboard.ac.in पर करें चेक | Bihar Board 10th Result 2018 declared, check here biharboard.ac.in | Patrika News
रिजल्‍ट्स

Bihar Board 10th Result 2018 हुआ जारी, biharboard.ac.in पर करें चेक

BSEB ने मंगलवार शाम को Bihar Board 10th Result 2018 घोषित कर दिया है। इस बार बिहार 10वी बोर्ड का रिजल्ट … प्रतिशत रहा।

Jun 26, 2018 / 05:14 pm

कमल राजपूत

Bihar Board 10th Result 2018

Bihar Board 10th Result 2018 हुआ जारी, biharboard.ac.in पर करें चेक

BSEB ने मंगलवार शाम को Bihar Board 10th Result 2018 घोषित कर दिया है। इस बार बिहार 10वी बोर्ड का रिजल्ट 68.89 प्रतिशत रहा। इस बार बिहार 10वीं बोर्ड के परिणामों में टॉप की तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा रहा। सिमुलतला आवासीय विधालय, जुमई की प्रेरणा राज ने 500 में 457 अंक लॉकर पहला स्थान हासिल किया। प्रग्या और शिखा कुमारी ने संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही। इन दोनों छात्राओं ने 500 में 452 अंक प्राप्त किए। वहीं तीसरे स्थान अनु प्रिया कुमारी रही। जिन्हें 500 में 42 अंक हासिल हुए।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकते हैं। 10वीं बोर्ड का परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णानंदन प्रसाद वर्मा ने जारी किया। इस बार बिहार में 10वीं बोर्ड एग्जाम में 17 लाख विद्यार्थी बैठे थे। इस बार 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 फरवरी 2018 के बीच आयोजित की गई थी।
पहले 20 जून को जारी होने वाला था रिजल्ट
आपको बता दें पहले यह रिजल्ट 20 जून को जारी होने वाला था लेकिन रिजल्ट घोषित होने के दो दिन पहले ही बिहार के गोपालगंज से 10वीं बोर्ड की 42 उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गई थी जिसकी वजह से रिजल्ट में देरी गई है। इस बार Bihar Board 10th Class Toppers का वेरिफिकेशन रिजल्ट से पहले ही जारी किया जा रहा है। खबर है कि इस बार 25 टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इसके अलावा इस बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2018 में 400 से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का भी वेरिफिकेशन कर रही है।
पिछले साल 10वीं का परिणाम 50.32 फीसदी रहा
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल 27 जून को घोषित किया गया था। पिछले साल 10वीं बोर्ड में पास होने वाले छात्र छात्राओं का प्रतिशत 50.32 फीसदी रहा था। इसमें से छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21.21 और छात्रों का 28.91 फीसदी रहा। पिछले साल लखीसराय के प्रेम कुमार बिहार टॉपर बने थे। प्रेम को 93 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे। दूसरे स्थान पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छात्रा भाव्या कुमारी 464 अंक (92.8%) रही थी और तीसरे स्थान पर इसी स्कूल की हर्षिता कुमारी 462 (92.4 %) रही थी।
ऐसे चेक करें Bihar Board 10th Result 2018
— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं।
— इसके बाद Class 10 Results लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपना रोल नंबर डालें।
— इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
— ऐसा करने पर आपका रिजल्ट डिस्पले स्क्रीन पर आ जाएगा जिसें आप डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Home / Education News / Results / Bihar Board 10th Result 2018 हुआ जारी, biharboard.ac.in पर करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो