scriptBPSC ने जारी किया 63वीं पीटी परीक्षा का परिणाम, जानें कितने अभ्यर्थी हुए सफल | BPSC 63rd Comman Combind Competitive Prelims Exam Result declared | Patrika News
रिजल्‍ट्स

BPSC ने जारी किया 63वीं पीटी परीक्षा का परिणाम, जानें कितने अभ्यर्थी हुए सफल

BPSC 63rd Comman Combind Competitive Prelims Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

Sep 10, 2018 / 06:20 pm

कमल राजपूत

BPSC 63rd Comman Combind Competitive Prelims Exam

BPSC ने जारी किया 63वीं पीटी परीक्षा का परिणाम, जानें कितने अभ्यर्थी हुए सफल

BPSC 63rd Comman Combind Competitive Prelims Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। मुख्य परीक्षा के लिए 4257 परीक्षार्थी सफल घोषित किया गया है। एक हफ्ते के अंदर मैन एग्जाम के लिए आवेदन लेना शुरू हो जाएगा।
इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए आयोग के परीक्षा नित्रयंक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा इस साल नवम्बर या दिसंबर माह में करवाई जा सकती है। इस परीक्षा का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आपको बता दें 63rd Comman Combind Competitive Prelims Exam में 90,697 परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 4257 परीक्षार्थी मैन एग्जाम के लिए क्वालिफाई कर पाए है। इस बार हर श्रेणी के महिला और पुरुष दोनों की अलग-अलग कटऑफ जारी की गई है।
आपको बता दें इस बार बिहार लोक सेवा आयोग पीटी परीक्षा की तैयारी पूरे जोरों शोरों से कर रहा है। हालांकि पिछले कई वर्षों से समय पर रिजल्ट नहीं आने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी होती थी। लेकिन इस बार सरकार ने पीटी में सफल होने वाले एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी। समय पर रिजल्ट आने से परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी का मौका मिल सकेगा। इसकी मुख्य परीक्षा इस साल नवंबर या दिसंबर होने की संभावना है।

ये रही अलग—अलग श्रेणी की कटआॅफ
सामान्य श्रेणी पुरुष – 96

सामान्य श्रेणी महिला -86

अनुसूचित जाति पुरुष -84

अनुसूचित जाति महिला -73

अनुसूचित जनजाति पुरुष- 89

अनुसूचित जनजाति महिला-78

अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष- 88
अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला-77

पिछड़ा वर्ग पुरुष- 93

पिछड़ा वर्ग महिला-84

पिछड़े वर्गों की महिला- 80

दृष्टि बाधित निशक्त- 74

मूक बधिर निशक्त- 72

अस्थि बाधित निशक्त-83

भूतपूर्व स्वतंत्रा सेनानी परिवार- 81

श्रेणीवार प्रारंभिक परीक्षा सफल परीक्षार्थी

सामान्य श्रेणी-1872

अनुसूचित जाति- 682

अनुसूचित जनजाति- 29

अत्यंत पिछड़ा वर्ग-936

पिछड़ा वर्ग- 369

पिछड़े वर्ग की महिला- 175

निशक्त – 118

Home / Education News / Results / BPSC ने जारी किया 63वीं पीटी परीक्षा का परिणाम, जानें कितने अभ्यर्थी हुए सफल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो