scriptBSE Odisha 10th Result 2019 सोमवार को होगा जारी, वेबसाइट पर ऐसे करें चेक | BSE Odisha 10th Result 2019 releasing on May 20 | Patrika News
रिजल्‍ट्स

BSE Odisha 10th Result 2019 सोमवार को होगा जारी, वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

BSE Odisha 10th Result 2019

जयपुरMay 19, 2019 / 04:20 pm

जमील खान

seoni

BSE Odisha 10th Result 2019

BSE Odisha 10th Result 2019 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education) (BSE), ओडिशा 20 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर BSE Odisha 10th result 2019 जारी करेगा। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट सोमवार को बोर्ड ऑफिस में सुबह 9.30 बजे घोषित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड सचिव जहां आरा बेगम ने पुष्टि की है कि BSE Odisha 10th Result 2019 20 मई को घोषित किया जाएगा।

BSE Odisha 10th Result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट Bseodisha.ac.in या Orissaresults.nic.in पर लॉग इन करें

-BSE 10th Results 2019 लिंक पर क्लिक करें

-नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जरूरी जानकारियां भरें

-सबमिट बटन पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले होगा रिजल्ट, डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें


BSE Odisha 10th Result 2019 : इतने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
आधिकारिक डाटा के अनुसार, इस साल 5.23 लाख स्टूडेंट्स class 10 board परीक्षा में बैठे थे।

BSE Odisha 10th Result 2019 : SMS से भी जान सकते हैं रिजल्ट
BSE 10th Results 2019 SMS के जरिए उम्मीदवार अपना रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को RESULT (space) या 10 (space) Roll number लिखकर 56263 पर स्रूस् भेजना होगा।

Home / Education News / Results / BSE Odisha 10th Result 2019 सोमवार को होगा जारी, वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो