scriptBSER RBSE 12th Class supplementary results 2018 जारी, यहां देखें अपने परिणाम | BSER RBSE 12th Class supplementary results 2018 Released | Patrika News
रिजल्‍ट्स

BSER RBSE 12th Class supplementary results 2018 जारी, यहां देखें अपने परिणाम

BSER RBSE 12th Class supplementary results 2018 जारी कर दिए गए हैं

जयपुरSep 21, 2018 / 10:51 am

Anil Kumar

BSER RBSE 12th Class supplementary results 2018

BSER RBSE 12th Class supplementary results 2018 जारी, यहां देखें अपने परिणाम

BSER RBSE 12th Class supplementary results 2018 जारी कर दिए गए हैं। Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) द्वारा कक्षा 12वीं यानी senior secondary supplementary examinations का रिजल्ट अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की official website rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। गौरतलब है कि RBSE द्वारा compartment अथवा 12वीं supplementary examination का आयोजन July और August के महीने में किया गया था।


8.26 lakh स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम
इस साल कक्षा 12वीं के एग्जाम में 8.26 lakh students शामिल हुए थे। इस एग्जाम का आयोजन पूरे प्रदेश के 5,507 centres में किया गया था। senior secondary examinations का आयोजन March 8 and April 2, 2018 तक किया गया था। कक्षा 12 के साइंस विषय में 2.46 lakh students, 42,665 students Commerce stream तथा 5,37,359 students Arts stream में बैठे थे। इस एग्जावम में 90.33 percent girls ने पास आउट किया था, जबकि boys का पास आउट प्रतिशत 85.08 रहा। कुल मिलाकर Rajasthan Class 12 Commerce stream में पासिंग percentage 91.09 percent रहा है।

 

 

ऐसे चेक करें RBSE Supplementary 12वीं कक्षा Result 2018
– सबसे पहले अभ्यर्थी RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर लॉग इन करें।
– इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे RBSE 10th Supplementary Result 2018 या RBSE 12th Supplementary Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
– यहां अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य आवश्यक जानकारी भरकर सब्मिट करें।
– कुछ ही देर में आपको रिजल्ट सामने स्क्रीन पर नजर आने लगेगा, जिसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

 

11 जून 2018 को जारी हुआ था राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट
इससे पहले राजस्थान बोर्ड इस वर्ष का कक्षा 10 का रिजल्ट 11 जून को घोषित किया गया था। 10वीं की परीक्षा में कुल 79.86 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस बार सरकारी स्कूलों में 77.02 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों में 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। वहीं 12वीं कक्षा में करीब 8,26,278 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 42,665 कॉमर्स में, 246,254 साइंस में और 537,359 स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज (आर्ट्स) में रजिस्टर्ड हुए थे। 12वीं साइंस और कॉमर्स विषय के परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल 87.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Home / Education News / Results / BSER RBSE 12th Class supplementary results 2018 जारी, यहां देखें अपने परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो