scriptCBSE 10th Result 2018 रिजल्ट घोषित Bing और Microsoft के SMS App पर देखें स्कोर कार्ड | CBSE 10th Result 2018 can be seen on bing com and Microsoft SMS App | Patrika News
रिजल्‍ट्स

CBSE 10th Result 2018 रिजल्ट घोषित Bing और Microsoft के SMS App पर देखें स्कोर कार्ड

CBSE 10th Result 2018 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं।

May 29, 2018 / 01:46 pm

सुनील शर्मा

cbseresults.nic.in,CBSE 10th Class Results,CBSE 12th result 2018,CBSE 10th Class Result 2018 Date,CBSE cbse 10th class result 2018,CBSE 12th Result 2018 Ajmer Region,CBSE class 10th and 12th Result 2018,CBSE Class 10 Result 2018 dates,

cbseresults.nic.in,CBSE 10th Class Results,CBSE 12th result 2018,CBSE 10th Class Result 2018 Date,CBSE cbse 10th class result 2018,CBSE 12th Result 2018 Ajmer Region,CBSE class 10th and 12th Result 2018,CBSE Class 10 Result 2018 dates

CBSE 10th Result 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा के परिणाम आज मंगलवार को घोषित कर दिए गए हैं। इन नतीजों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा अन्य माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट bing.com तथा गूगल सहित देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को SMS करके भी आप अपना रिजल्ट जान सकते हैं।
मोबाइल फोन पर Microsoft के SMS एप से भी जान सकते हैं आप अपना रिजल्ट
CBSE ने Microsoft Corporation के साथ एक करार किया है जिसके तहत छात्रों को 10th result फोन पर ऑफलाइन प्रोवाइड करवाया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट के एप पर अपने रोल नंबर, स्कूल कोड, जन्म तिथि के साथ regiter करना होगा। यही नहीं इस वर्ष माइक्रोसॉफ्ट के अलावा सर्च इंजन Google पर भी CBSE का रिजल्ट देखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि पहले भी ऐसा हो SMS द्वारा छात्र अपना रिजल्ट देखते रहे हैं लेकिन इस बार यह अनोखा इसलिए है कि इसमें छात्र अपनी सूचना पहले ही SMS एप पर दे देंगे, इसके बाद जब भी रिजल्ट आएगा, छात्र चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, उसके फोन पर SMS के जरिए उसका रिजल्ट मिल जाएगा।
ऐसे देखें नतीजे
(1) सबसे पहले अपने smartphone पर SMS App डाउनलोड करें।
(2) इसके बाद सीबीएसई की अधिसूचना पर क्लिक कर वहां पर अपने रोल नंबर, स्कूल कोड, जन्मतिथि के साथ प्री-रजिस्ट्रेशन करें।
(3) परिणाम जारी होने के बाद रिजल्ट की अधिसूचना पर क्लिक करें। यहां से आपका स्कोर कार्ड डाउनलोड हो जाएगा जिसका आप प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
इसके अलावा छात्र IVRS के जरिए फोन नंबर 24300699 (दिल्ली के लिए) और 011–24300699 (दिल्ली से बाहर के लिए) के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं।

इस साल, कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए 28 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे। इस वर्ष CBSE 10th class में 16.38 लाख छात्र तथा CBSE 12th class में 11.86 लाख छात्र – छात्राओं ने एग्जाम दिया है। सूत्रों द्वारा इनका रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना भी जताई गई थी। इन रिजल्टस को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी देखा जा सकता है।

Home / Education News / Results / CBSE 10th Result 2018 रिजल्ट घोषित Bing और Microsoft के SMS App पर देखें स्कोर कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो