scriptUPSC ने जारी किया CDS 1 result, ऐसे करें चेक | CDS 1 result released, 7953 candidates qualify for interview | Patrika News
रिजल्‍ट्स

UPSC ने जारी किया CDS 1 result, ऐसे करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने संयुक्त रक्षा सेवा रिजल्ट 2019 (Combined Defence Services (CDS) 1 Result 2019) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को जारी कर दिया है।

जयपुरApr 10, 2019 / 01:10 pm

जमील खान

UPSC CDS II 2020

UPSC CDS II 2020

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने संयुक्त रक्षा सेवा रिजल्ट 2019 (Combined Defence Services (CDS) 1 Result 2019) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार CDS 1 Exam 2019 में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपीएससी के अनुसार, CDS 1 Exam Result 2019 में सफल उम्मीदवारों को आवश्यकताओं के अनुसार, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट, एनसीसी और अन्य सर्टिफिकेट की मूल प्रतियां जमा करवानी होगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जो लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें परिणाम घोषित होने के दो हफ्तों के अंदर भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट-joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उल्लेखनीय है कि क्कस्ष्ट ष्टष्ठस् लिखित परीक्षा 3 फरवरी, 2019 को आयोजित हुई थी। लिखित परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर 7 हजार 953 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है।

इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए यहां भेजा जाएगा
-Indian Military Academy, Dehradun (148th Course, जनवरी 2020 में शुरू होगी ट्रेनिंग)

-Indian Naval Academy, Ezhimala, Kerala (जनवरी 2020 में शुरू होगी ट्रेनिंग)

-Air Force Academy, Hyderabad (जनवरी 2020 में शुरू होगा (Pre-Flying) Training Course (207 F(P)))

-Officers Training Academy, Chennai (अप्रेल 2020 में शुरू होगा पुरूषों के लिए 111th SSC Course (NT))

-ह्Officers Training Academy, Chennai (अप्रेल 2020 में शुरू होगा महिलाओं के लिए 25th SSC (Non-Technical) Course)

UPSC CDS 1 Result 2019 : ऐसे चेक करें रोल नंबर
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें

-नई विंडो में रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुलेगी

-पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करें

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

Home / Education News / Results / UPSC ने जारी किया CDS 1 result, ऐसे करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो