scriptSSC JE Paper 1 Result जारी, पेपर -2 की परीक्षा 29 दिसंबर को होगी आयोजित, यहां देखें | How To Check SSC JE Paper 1 Result | Patrika News
रिजल्‍ट्स

SSC JE Paper 1 Result जारी, पेपर -2 की परीक्षा 29 दिसंबर को होगी आयोजित, यहां देखें

SSC JE Paper 1 Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार को जूनियर इंजीनियर्स परीक्षा 2018 के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार जो एसएससी जेई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

जयपुरDec 13, 2019 / 09:09 am

Deovrat Singh

 SSC JE Paper 1 Result

SSC JE Paper 1 Result

SSC JE Paper 1 Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार को जूनियर इंजीनियर्स परीक्षा 2018 के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार जो एसएससी जेई परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC ने देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 23 से 27 सितंबर, 2019 तक जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) (पेपर- I) परीक्षा आयोजित की थी। SSC JE परीक्षा के लिए कुल 3,77,133 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना “जूनियर इंजीनियर्स (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा, 2018 (पेपर- I) आयोग द्वारा 23.09.2019 से 27.09.2019 तक पूरे देश में विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। । इस परीक्षा में कुल 3,77,133 उम्मीदवार उपस्थित हुए। ”
अधिसूचना में यह भी लिखा गया है कि “कनिष्ठ अभियंताओं (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वे एंड कॉन्ट्रैक्ट) के पेपर- I कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में, 2018 को कई पालियों में आयोजित किया गया था, उम्मीदवारों द्वारा बनाए गए अंक सामान्य रूप से प्रकाशित सूत्र के अनुसार सामान्य किए गए हैं। आयोग अपनी वेबसाइट पर 07.02.2019 को। ऐसे सामान्यीकृत अंकों का उपयोग उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण (यानी पेपर- II) के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए किया गया है। ”
SSC 29,2019 दिसंबर को जूनियर इंजीनियर्स परीक्षा 2018 के वर्णनात्मक पेपर (पेपर- II) का आयोजन करेगा। एसएससी ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर जेई परीक्षा के लिए अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की है। उम्मीदवार नीचे दिए गए प्रत्यक्ष लिंक से ही प्राप्त कर सकते हैं।
जेई (सिविल) के लिए कट-ऑफ अंक

श्रेणी कट-ऑफ अंक
SC- 107.61
एसटी- 107.01
OBC- 122.91
ईडब्ल्यूएस- 118.99
सामान्य – 127.4
OH – 97.45
एचएच- 61.61
पीडब्ल्यूडी-अन्य 40.08

जेई (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) के लिए कट-ऑफ अंक

श्रेणी कट-ऑफ अंक
SC- 133.39
एसटी- 125.49
ओबीसी- 149.3
ईडब्ल्यूएस- 147.47
सामान्य- 152.16
OH – 110.55
एचएच- 70.39
पीडब्ल्यूडी-अन्य 40.04

Home / Education News / Results / SSC JE Paper 1 Result जारी, पेपर -2 की परीक्षा 29 दिसंबर को होगी आयोजित, यहां देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो