scriptJEE Main Result 2018: टॉप 50 में जयपुर के एक, 100 में तीन छात्रों ने बनाई जगह | JEE Main Result 2018: jaipur 3 students secured ranks in top 100 list | Patrika News
रिजल्‍ट्स

JEE Main Result 2018: टॉप 50 में जयपुर के एक, 100 में तीन छात्रों ने बनाई जगह

जेईई के लिए 6 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया।

जयपुरApr 30, 2019 / 12:07 pm

सुनील शर्मा

IIT,exam,admission,JEE Advanced,JEE Main,NIT,indian institute of technology,JEE Advanced exam,ajmer news,online exam,engineering courses,Jeemain.Nic.In,JEE Main Paper 1,JEE Main 2019 exam,nta jee,NTA JEE Main 2019,nta jee main april 2019,jee main dates,jee main admit card pattern,JEE Main 2019 April online application forms,JEE Main April 2019,JEE Main online registration,JEE Main April 2019 last date,JEE Main Paper 2,एनटीए जेईई मेन 2019,एनटीए जेईई मेन 2,जेईई मेन अप्रैल 2019,जेईई मेन 2,जेईई मेन रजिस्ट्रेशन,

IIT,exam,admission,JEE Advanced,JEE Main,NIT,indian institute of technology,JEE Advanced exam,ajmer news,online exam,engineering courses,Jeemain.Nic.In,JEE Main Paper 1,JEE Main 2019 exam,nta jee,NTA JEE Main 2019,nta jee main april 2019,jee main dates,jee main admit card pattern,JEE Main 2019 April online application forms,JEE Main April 2019,JEE Main online registration,JEE Main April 2019 last date,JEE Main Paper 2,एनटीए जेईई मेन 2019,एनटीए जेईई मेन 2,जेईई मेन अप्रैल 2019,जेईई मेन 2,जेईई मेन

नेशनल टैस्टिंग एजेंसी (NTA) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE – Main) का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। इसमें जयपुर के तीन छात्र आदित्य शर्मा, गौरव किशन गुप्ता और अक्षत शर्मा ने टॉप 100 में जगह बनाई है। देर रात तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य शर्मा ने 47वीं , गौरव किशन गुप्ता ने 64वीं व अक्षत शर्मा ने 84वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल इस परीक्षा में जयपुर के दो छात्र ही टॉप 100 में जगह बना पाए थे। उल्लेखनीय है कि इस बार जेईई दो चरण में जनवरी और अप्रेल में हुई थी। जेईई के लिए 6 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया।

ऐसे निकाली रैकिंग
जेईई में एनटीए ने स्कोर को नॉर्मलाइज कर आल इंडिया रैंक जारी की है। ऑल इंडिया रैंक तैयार करते समय पर्सेन्टाइल समान होने पर अधिक आयु को रैंकिंग के लिए आधार बनाया गया। अगर पेपर के लेवल को ध्यान से देखा जाए तो अप्रेल के पेपर जनवरी से ज्यादा मुश्किल रहे, परन्तु नॉर्मेलाइजेशन प्रोसेस के द्वारा परसेंटाइल को एक समान किया गया।

वे छात्र जिन्होंने सुधार के लिए अप्रेल में पेपर दिया और यदि उनका पूरा स्कोर कम भी हुआ तो भी परसेंटाइल हाई रहेगी, क्योंकि कठिनाई के स्तर को नॉर्मेलाइज किया जाएगा। इससे छात्रों को दो पेपर देने का फायदा मिलेगा।

Home / Education News / Results / JEE Main Result 2018: टॉप 50 में जयपुर के एक, 100 में तीन छात्रों ने बनाई जगह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो