scriptMP Board 10th 12th Result 2019: ये हैं टॉपर्स की लिस्ट, फिर लड़कियों ने मारी बाजी | MP Board 10th 12th Result 2019 toppers list and pass percent | Patrika News
रिजल्‍ट्स

MP Board 10th 12th Result 2019: ये हैं टॉपर्स की लिस्ट, फिर लड़कियों ने मारी बाजी

MP Board 10th 12th Result 2019: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

May 15, 2019 / 12:03 pm

सुनील शर्मा

Education,Education News,MP board,mp board result,education news in hindi,Madhya Pradesh Board of Secondary Education,mp 10th result,mpbse,mp 12th result,mp board results,MP 10th result 2019,MP 12th result 2019,Class 12th exams,Class 10th exams,

Education,Education News,MP board,mp board result,education news in hindi,Madhya Pradesh Board of Secondary Education,mp 10th result,mpbse,mp 12th result,mp board results,MP 10th result 2019,MP 12th result 2019,Class 12th exams,Class 10th exams

MP board 10th 12th Result 2019: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ये नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। इन रिजल्ट्स को http://results.patrika.com/ से भी देखा जा सकता है। MP Board 10वीं तथा 12वीं के साथ ही 12वीं वोकेशनल सब्जेक्ट्स के रिजल्ट की भी घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड अधिकारियों ने मेरिट लिस्ट में टॉप आए छात्र छात्राओं की भी सूची जारी कर दी है।

ये हैं MP Board 10th के Toppers
इस वर्ष जारी किए गए 10वीं बोर्ड के रिजल्ट्स में सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 500 में 499 मार्क्स हासिल कर संयुक्त रूप से फर्स्ट रैंक हासिल की है। इसके बाद दीपेन्द्र कुमार अहीरवार 500 में से 497 मार्क्स लाकर दूसरे स्थान पर रहे। तीसरी रैंक पर छह स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने 500 में से 496 अंक प्राप्त किए हैं।

ये हैं MP Board 12th Topper
इस वर्ष 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट में दृष्टि सनोडिया ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर फर्स्ट रैंक हासिल की जबकि 12वीं कॉमर्स में आर्या जैन ने टॉप किया है।

एमपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 11,32,741 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से 61.32 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। इस बार भी रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है। इनमें भी 63.69% लड़कियां पास हुईं जबकि लड़के 59.15% पास हुए। इसी प्रकार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7,32,319 परीक्षार्थियों ने भाग लिया तथा रिजल्ट 72.37 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र और हायर सेकेंड्री (12वीं) परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

ऐसे करें MP Board 10th 12th Result डाउनलोड
Step 1 – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://mpresults.nic.in/ ओपन करें।
Step 2 – यहां पर ऊपर ही HSC (Class 10th) Examination Results -2019, HSSC (Class 12th) Examination Results -2019 तथा HSSC (Class 12th) Vocational Examination Results -2019 के लिंक दिए गए हैं। संबंधित कक्षाओं के रिजल्टस जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें।
Step 3 – जैसे ही आप इन लिंक्स पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज पर छात्रों को अपना रोल नंबर तथा एप्लीकेशन नं. की डिटेल्स भर कर सब्मिट का बटन दबाना है।
Step 4 – सब्मिट का बटन दबाते ही रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं।

Home / Education News / Results / MP Board 10th 12th Result 2019: ये हैं टॉपर्स की लिस्ट, फिर लड़कियों ने मारी बाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो