scriptRajasthan Police Constable Final Result : SDRF सहित इन जिलों के परिणाम भी जारी : यहाँ देखें | Rajasthan Police Constable Final Result district wise | Patrika News
रिजल्‍ट्स

Rajasthan Police Constable Final Result : SDRF सहित इन जिलों के परिणाम भी जारी : यहाँ देखें

Rajasthan Police constable Final Result

Sep 18, 2018 / 11:49 am

Deovrat Singh

Rajasthan Police constable Final Result

Rajasthan Police constable Final Result

Rajasthan Police Constable Final Result राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अंतिम परिणाम जिलेवार जारी किए जा रहे हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिला/बटालियन के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी जिसके परिणाम भी अलग – अलग जारी किए जा रहे हैं। भर्ती बोर्ड द्वारा परिणाम तैयार करके पुलिस मुख्यालय भेजे जाते हैं और वहां से आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट में किसी भी प्रकार की कोई कटऑफ मार्क्स नहीं दिखाए गए हैं। उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची जारी की गई है।
आरएसी जिला बटालियनों के परिणाम जारी किए जा चुके है। जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है उन्हें अपने मूल दस्तावेज और उनकी फोटो प्रति के साथ 10 रंगीन फोटो लेकर चिकित्सा परीक्षण के लिए बोर्ड के समक्ष दी हुई तिथि पर उपस्थित होना होगा।

क्लिक करें
पांचवीं बटालियन आरएसी घाटगेट जयपुर के परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें

14वीं बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर हाल कैंप जयपुर के परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रथम बटालियन आरएसी मण्डोर रोड जोधपुर के परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें
हादी रानी बटालियन (आई.आर) अजमेर के परिणाम के लिए यहाँ [typography_font:18pt;” >Rajasthan Police Constable SDRF Final Result के लिए यहाँक्लिक करें


सभी जिला/बटालियनों के police constable final result जारी करने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जा रहे हैं और कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा भी कर दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें Rajasthan police constable Final Result के बाद चिकित्सा परीक्षण से होकर अभ्यर्थियों को गुजरना होगा। चिकित्सा परीक्षा मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। सभी जिला/बटालियन में नियत तिथि पर अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना चिकित्सा परीक्षण करवाना होगा। इसके पश्चात पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला/बटालियन कार्यालय पर उपस्थित होना होगा, जहाँ से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों की आमद होने के बाद प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा।

Home / Education News / Results / Rajasthan Police Constable Final Result : SDRF सहित इन जिलों के परिणाम भी जारी : यहाँ देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो