scriptRBSE 10th Supplementary Result 2018 हुए जारी, यहाँ से करें डाउनलोड | how to download RBSE 10th Supplementary Result 2018 | Patrika News
रिजल्‍ट्स

RBSE 10th Supplementary Result 2018 हुए जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

RBSE 10th Supplementary Result 2018

जयपुरSep 23, 2018 / 11:32 am

Deovrat Singh

RBSE 10th Supplementary Result 2018

RBSE 10th Supplementary Result 2018

RBSE 10th Supplementary Result 2018 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं पूरक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम का इतंजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खुशखबरी है। जिन अभ्यर्थियों ने पूरक परीक्षा 2018 में उपस्थिति दर्ज करवाई थी वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov या rajresults.nic.in पर देख सकते हैं।

RBSE 10th Supplementary Result Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें

राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट 11 जून 2018 को हुआ था जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस वर्ष कक्षा 10 का परिणाम 11 जून को घोषित किया गया था। 10वीं की परीक्षा में कुल 79.86 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। राजकीय स्कूलों में 77.02 प्रतिशत और निजी स्कूलों में 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। वहीं 12वीं कक्षा में करीब 8,26,278 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें 42,665 कॉमर्स में, 246,254 साइंस में और 537,359 स्टूडेंट्स ह्यूमेनिटीज (आर्ट्स) में रजिस्टर्ड हुए थे। 12वीं साइंस और कॉमर्स विषय के परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल 87.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं पूरक परीक्षा का परिणाम भी बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है।

How to check RBSE Supplementary Result 2018
विद्यार्थी को आरबीएसई 10th बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए नई अपडेट बॉक्स में Secondary Supplementary Result पर क्लिक करना होगा। नई टैब में आपसे रोल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी, इसे भरकर सबमिट बटन दबाते ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। 10वीं पूरक परीक्षा परिणाम को डाउनलोड या प्रिंट भी ले सकते हैं।
आरबीएसई के पास पुरे प्रदेश की आठवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों की शिक्षा का जिम्मा है। आठवीं कक्षा के परिणाम से लेकर बारहवीं के परिणाम जारी करने के साथ ही कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के परिणाम भी किए जाते हैं। अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन भी आरबीएसई द्वारा ही किया जाता है। RBSE 10th Supplementary Result और RBSE 12th Supplementary Result इसी हफ्ते जारी कर दिए गए है। बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए परीक्षा जारी करने के साथ ही आगामी परीक्षा फॉर्म भी भरवाने का कार्यक्रम जल्द शुरू किया जाएगा। विद्यालयों में पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी आगामी कक्षा में बैठने के पात्र होंगे और जिन्हे सफलता नहीं मिलेगी वो उसी कक्षा के लिए फिर से परीक्षा फॉर्म भरकर पढाई नियमित शुरू करेंगे।

Home / Education News / Results / RBSE 10th Supplementary Result 2018 हुए जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो