scriptRRB ALP Technician CBT 2 Result 2019 घोषित, ऐसे करें डाउनलोड | RRB ALP Technician CBT 2 Result 2019 released | Patrika News
रिजल्‍ट्स

RRB ALP Technician CBT 2 Result 2019 घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

RRB ALP Technician CBT 2 Result 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railways Recruitment Board) ने आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर ऑटो लोको पायलट और टैक्नीशियन के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (computer-based test) (CBT) stage 2 का परिणाम घोषित कर दिया है।

जयपुरApr 06, 2019 / 04:24 pm

जमील खान

RRB ALP Technician CBT 2 Result 2019

RRB ALP Technician CBT 2 Result 2019

rrb ALP Technician CBT 2 Result 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (Railways Recruitment Board) ने आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर ऑटो लोको पायलट और टैक्नीशियन के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (computer-based test) (CBT) stage 2 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा 21, 22, 23 जनवरी और 9 फरवरी, 2019 को आयोजित हुई थी। चंडीगढ़ और जम्मू जोन के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें एप्टीट्यूट टेस्ट (aptitude test) और दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए शामिल होना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इन परीक्षा का अगला दौर 16 मई, 2019 को आयोजित होगा। जो उम्मीदवार परीक्षा पास करेंगे, उन्हें CBT 1, CBT 2, DV और एप्टीट्यूट टेस्ट (aptitude test) में मिले अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट के अनुसार नौकरी के लिए पात्र माना जाएगा।

RRB ALP, Technician CBT 2 result 2018-19 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘check RRB, ALP, Tech 2 scorecard’ लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा

-रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉग इन करें

-स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा

RRB ALP Technician CBT 2 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
मैट्रिक/हाई स्कूल की परीक्षा का सर्टिफिकेट

शैक्षिक योग्यता दस्तावेज प्रमाण पत्र या समकक्ष

जाति सर्टिफिकेट

आधार कार्ड की दोनों तरफ की फोटोकॉपी

आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों का आय प्रमाण पत्र

दिव्यांग उम्मीदवारों का मेडिकल सर्टिफिकेट

ट्रांसजेेंडरों का स्व-प्रमाणन

पति-पत्नी का तलाक/मृत्यु सर्टिफिकेट

भूतपूर्व सैनिक रोजगार प्रमाण पत्र

ALP पद के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक कंप्यूटर आधारित टेस्ट को उत्तीर्ण करना होगा। अंतिम मेरिट लिस्ट में एप्टीट्यूट टेस्ट (aptitude test) मिले अंकों की 30 प्रतिशत महत्ता होगी, जबकि सीबीटी के दूसरे स्टेज के पार्ट ए में मिले अंकों की 70 प्रतिशत महत्ता होगी। इस परीक्षा के तहत 64 हजार 371 पदों को भरा जाएगा।

Home / Education News / Results / RRB ALP Technician CBT 2 Result 2019 घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो