scriptSSC CHSL Tier 1 Result 2018 हुआ जारी, ssc.nic.in पर करें चेक | SSC CHSL Tier 1 Result 2018 declared, check here ssc.nic.in | Patrika News
रिजल्‍ट्स

SSC CHSL Tier 1 Result 2018 हुआ जारी, ssc.nic.in पर करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission – SSC) ने आज SSC CHSL Tier 1 examinations 2018 के परिणाम घोषित कर दिए है

Jun 16, 2018 / 08:24 am

कमल राजपूत

SSC CHSL Tier 1 Result 2018

SSC CHSL Tier 1 Result 2018 हुआ जारी, ssc.nic.in पर करें चेक

SSC CHSL Tier 1 Result 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission – SSC) ने आज ssc chsl Tier 1 examinations 2018 के परिणाम घोषित कर दिए है। परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एसएससी की आॅफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें देशभर में करीब 27 लाख उम्मीदवार इस रिजल्ट का इतंजार कर रहे थे।
इस वर्ष यह परीक्षा 4 मार्च से 28 मार्च के बीच देश भर में कंप्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित करवाई गई थी। Tier 1 में सफल उम्मीदवारों को Tier-II परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टीयर-II परीक्षा की संभावित तिथि 8 जुलाई, 2018 बताई जा रही है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे।
आपको बता दें इस SSC CHSL Tier Exam के जरिए कुल 3,259 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के तहत एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्ट असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट, टाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनकी पे स्केल – 5,200 – 20,200 रुपए के बीच होगी।
SSC CHSL Tier 1 एक कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट था जो ऑनलाइन करवाया गया था। इसमें 100 अंकों के प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी थी। यह प्रतियोगी परीक्षा 4 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड थी जो कि देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा के बाद एसएससी की ओर आंसर-की भी जारी की गई थी।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिज़ल्ट SSC CHSL Tier I Result
— अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर लॉग्नि करें।
— इसके बाद लेटेस्ट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
— यहां पर नजर आ रहे SSC CHSL Tier I Result पर क्लिक करें
— यहां पूछी गई जरूरी सूचना जैसे रोल नंबर, डेट आॅफ बर्थ आदि डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। कुछ ही सेकेंडों में रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आने लगेगा।

Home / Education News / Results / SSC CHSL Tier 1 Result 2018 हुआ जारी, ssc.nic.in पर करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो