scriptWBJEE 2019 Rank Cards जारी, सीधे यहां से करें डाउनलोड | WBJEE 2019 Rank Cards : download in 4simple steps | Patrika News
रिजल्‍ट्स

WBJEE 2019 Rank Cards जारी, सीधे यहां से करें डाउनलोड

WBJEE 2019 Rank Cards : पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) का रैंक कार्ड जारी कर दिया है।

जयपुरJun 23, 2019 / 12:18 pm

Deovrat Singh

WBJEE 2019 Rank Cards

How To Download WBJEE 2019 Rank Cards

WBJEE 2019 Rank Cards : पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) का रैंक कार्ड जारी कर दिया है।विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर आप अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी को ऐप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके रैंक कार्ड डाउनलोड करना होगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा।
एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट्स काउंसलिंग के योग्य हैं। जनरल मेरिट रैंक (जी एम आर) के आधार पर ही सीट का आवंटन होगा। जनरल मेरिट रैंक का आंकलन पहले और दूसरे पेपर में हासिल मार्क्स के आधार पर होगा। विद्यार्थियों को सीट आवंटन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होगा। पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) 2019 का आयोजन 26 मई, 2019 को किया गया था। इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर राज्य के इंजिनियरिंग और टेक्नॉलजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर के अंडरग्रैजुएट कोर्सों में दाखिला होता है। परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया था। पहले चरण का आयोजन दिन के 11 बजे से 1 बजे तक और दूसरे पेपर का आयोजन दोपहर बाद 2 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ था।
How To Download WBJEE 2019 Rank Cards
विद्यार्थी सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रैंक कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। न्यू टैब पर अपना ऐप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्यॉरिटी पिन डालकर सबमिट करें। सबमिट करने के साथ ही WBJEE 2019 Rank Cards डिस्पले हो जाएगा जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

Home / Education News / Results / WBJEE 2019 Rank Cards जारी, सीधे यहां से करें डाउनलोड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो