scriptरीवा में 80 करोड़ के बिजली बिल माफ | 80 crore electricity bill waived in Rewa | Patrika News
रीवा

रीवा में 80 करोड़ के बिजली बिल माफ

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का प्रमाण पत्र वितरण समारोह में जुटी उपभोक्ताओं की भारी भीड़, उद्योगमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बांटे योजना के प्रमाण पत्र

रीवाJul 12, 2018 / 03:08 pm

Dilip Patel

80 crore electricity bill waived in Rewa

80 crore electricity bill waived in Rewa

रीवा। लंबे समय से पाई-पाई जोड़कर उपभोक्ता बिल जमा करने की राह देख रहे थे। बिल के बोझ तले न केवल उनकी जिंदगी सफर कर रही थी बल्कि बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही थी। ऐसे में उनके लिए मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी और सरल बिजली बिल योजना वरदान साबित हुई है।
बुधवार को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मानस भवन में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि उद्योगमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले जिलेभर से करीब पांच हजार उपभोक्ताओं को यह प्रमाण पत्र बांटे गए। बिल माफी के दस्तावेज स्वरूप प्रमाण पत्र मिलते ही उपभोक्ताओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई। ढेकहा की गुड्डी साकेत पर करीब सवा लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। मजदूरी पर पलने वाले परिवार के लिए यह बिल चुकाना मुनासिब नहीं था। जैसे ही मंच पर उद्योगमंत्री ने उसे बिल माफी का प्रमाण पत्र दिया उसकी आंखे भर आईं। इसी तरह शहर में रहने वाले उपभोक्ता इब्राहिम खान का 67 हजार से अधिक का बिल माफ हुआ है। उद्योगमंत्री शुक्ल ने कहा कि सरकार की दोनों स्कीमों को लाभ हर गरीब उपभोक्ता को मिलेगा। सरल बिजली बिल के तहत श्रमिकों के पंजीयन हो रहे हैं। मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी स्कीम के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के बिजली बिल 30 जून 2018 तक की स्थिति में माफ कर दिए गए हैं। चाहे एक लाख से अधिक का बिल हो चाहे 100 रुपए का बिल, सभी माफ कर दिए गए हैं। इसके अलावा गरीबों को हर महीने अब 200 रुपए फ्लैट बिल जारी होगा। समारोह में महापौर ममता गुप्ता, ननि अध्यक्ष सतीश सोनी, कलेक्टर प्रीति मैथिल, विद्युत कंपनी के चीफ इंजीनियर केएल वर्मा, अधीक्षणयंत्री वीके जैन सहित सभी कार्यपालन अभियंता मौजूद रहे।
उपभोक्ता बोले…सरकार ने सुन ली
-32 हजार रुपए बिल बकाया था। जमा करने के लिए रुपए एकत्र नहीं कर पा रहे थे। सरकार ने उनकी पीड़ा समझी।
सरोज वर्मा, मुरलीधर कालोनी।
-गरीबी में दो जून की रोटी का इंतजाम नहीं होता है। ऐसे में हर महीने बिजली के बिल का बढ़ते बोझ ने सुकून छीन लिया था। 22,183 रुपया बिल माफ हो गया।
मकबूल खान अल्लाबख्श कालोनी।
-42 हजार रुपए बिल माफ हुआ है। लंबे समय से जमा करने के लिए रुपए जोड़ रहे थे लेकिन हर बार कोई परेशानी आ जाती थी। अब राहत मिल गई।
मंगल प्रसाद रजक, चिकानटोला।
फैक्ट फाइल:–
-874 शिविरों का जिले में हुआ आयोजन।
-41,872 पंजीयन सरल बिजली बिल योजना में।
-56,430 पंजीयन मुख्यमंत्री बकाया बिल योजना में।
-80 करोड़ से अधिक बिजली बिल माफ किए गए।

Home / Rewa / रीवा में 80 करोड़ के बिजली बिल माफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो