scriptआरटीओ चेकपोस्ट चाकघाट (सोहागी) पर खुलेआम ‘लूट’, 4 हजार की रसीद देकर तीर्थयात्री बस से वसूले 4500 रुपए | Additional recovery on RTO checkpost | Patrika News

आरटीओ चेकपोस्ट चाकघाट (सोहागी) पर खुलेआम ‘लूट’, 4 हजार की रसीद देकर तीर्थयात्री बस से वसूले 4500 रुपए

locationरीवाPublished: Sep 15, 2018 12:35:36 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

हाइवे पर चाकघाट में सोहागी चेक पोस्ट शुरू होते ही फिर से वाहन चालकों से ‘लूट’ चालू हो गई। टैक्स वसूली के साथ ही अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं

rto jaipur

Additional recovery on RTO checkpost

रीवा. हाइवे पर चाकघाट में सोहागी चेक पोस्ट शुरू होते ही फिर से वाहन चालकों से ‘लूट’ चालू हो गई। टैक्स वसूली के साथ ही अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं, जिसके चलते वाहन चालकों में आक्रोश पनप रहा है। -कर्मचारी कर रहे मनमानी वसूली, बैरियर पर बन रही जाम की स्थिति
चेकपोस्ट पर वाहनों की लंबी कतार
मनगवां-चाकघाट हाइवे पर चाकघाट के सोहागी में परिवहन विभाग का चेक पोस्ट पिछले साल 13 सितंबर 2017 से बंद था। दो दिन पहले हाई कोर्ट के आदेश पर दोबारा चालू होते ही मनमानी शुरू हो गई है। चेक पोस्ट पर वाहनों की कतार लगी रही। इसी दौरान सुबह 7.45 बजे बिहार के सासाराम से मैहर जा रही बस (बीआर-46पी 3671) तीर्थ यात्रियों को लेकर पहुंची। जिसे रोककर चालक से एंट्री व अन्य टैक्स के नाम पर 4500 रुपए की वसूली की गई लेकिन रसीद 4 हजार रुपए की ही दी गई। चालक ने विरोध किया तो आरटीओ के कर्मचारी परिहवन विभाग के कई नियम-कायदे बताने लगे, आखिर में वह शांत हो गया। इसी तरह नागपुर से इलाहाबाद जा रही आधा दर्जन बसें बैरियर पर खड़ी रहीं।
चेक पोस्ट की खिडक़ी पर लग रही कतार
चेक पोस्ट की खिडक़ी पर ट्रक चालकों व खलासियों की कतार लगी रही। कर्मचारी को सभी 400 से लेकर 1 हजार रुपए दे रहे थे। कुछ खाली ट्रकों को कर्मचारियों ने बताया कि माल लोडकर लौटते समय दस्तावेजों की जांच की जाएगी। रीवा से गिट्टी लेकर चाकघाट की ओर जा रहे आधा दर्जन से अधिक दस ट्रक के चालक काउंटर पर बैठे कर्मचारी को बगैर रसीद के ही 1 हजार रुपए देकर आगे बढ़ गए।
जाम में फंसी रहीं बस
आरटीओ बैरियर पर जांच के दौरान जाम की स्थिति बन रही है। दोनों ओर शुक्रवार को आधा दर्जन तीर्थ यात्री और सवारी बसें फंसी रहीं। सुबह छह बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक बस में सवार यात्री हलाकान रहे। बिहार से मैहर दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्री बैरियर पर अव्यवस्था को लेकर परेशान रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो