script‘ खुद को इनाम देना सीखिए इससे आपका व्यक्तित्व निखरेगा ’ | alumni meet at girls college | Patrika News
रीवा

‘ खुद को इनाम देना सीखिए इससे आपका व्यक्तित्व निखरेगा ’

पूर्व छात्र सम्मेलन में विशेषज्ञों ने दिए सफलता के टिप्स, टाइम मैनेजमेंट का रखें ख्याल, निगेटिविटी से रहें दूर

रीवाDec 14, 2018 / 01:34 pm

Vedmani Dwivedi

alumni meet at girls college

alumni meet at girls college

रीवा. अपने आप को खुद इनाम देना सीखिए। इससे आपके अंदर का जो व्यक्तित्व है उसे प्रोत्साहन मिलेगा और वह ज्यादा अच्छे से निखरेगा।

यह बात कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को आयोजित पूर्व छात्रा सम्मेलन में विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ. अमरजीत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि किसी दूसरे से तारीफ की अपेक्षा कम करिए। खुद खुश हो जाइए।

कहा, सपने देखिए जो पूरा होने तक नींद न आए। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य नीता सिंह ने बताया कि नींव पर ही इमारत खड़ी रहती है। इसलिए हमें अपने नींव को मजबूत करना चाहिए।

कहा, लक्ष्य बनाकर सही रणनीति एवं टाइम मैनेजमेंट के साथ लग जाए तो सफलता निश्चित है। डॉ. अनीता कौशल ने कहा कि अपने मन में सकारात्मक विचार लाइए। निगेटिविटी से दूर रहिए।

डॉ. आरपी गुप्ता ने स्वरोजगार एवं लघु उद्योगों के बारे में बताया गया।

छात्राओं ने प्रस्तुत किया गीत व नृत्य
पूर्व छात्रा सह सचिव आरती तिवारी ने लोकगीत एवं छात्रा मीमांसा गुप्ता ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। डॉ. एम एम द्विवेदी ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ की अध्यक्ष अर्चना सिंह, प्रभारी राजश्री पाण्डेय, डॉ. एमएम द्विवेदी, डॉ. राजश्री पाण्डेय उपस्थित रहे। इस दौरान करीब दो सौ से ज्यादा पूरा छात्रा मौजूद रहीं।

मॉडल साइंस कॉलेज में पूर्व छात्र सम्मेलन हुआ। करीब 150 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. आरपी मिश्रा रहे। अध्यक्षता डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ओपी गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों के साथ खुली चर्चा, विचार विमर्श एवं रोजगार को लेकर फीड बैक लिया गया।

विशेषज्ञ के रूप में रितेश आनंद के छात्र – छात्राओं को सफलता के टिप्स बताए। प्राध्यापक डॉ. आर के दुबे, डॉ. ऋषि कुमार तिवारी, डॉ. अनीता तिवारी, डॉ. बीना शर्मा, डॉ. नीरजा, डॉ. अभिलाषा श्रीवास्तव, डॉ. आरती सक्सेना, डॉ. शिगोपाल सिंह, डॉ. यश कुमार सिंह, डॉ. केएल जायसवाल उपस्थित रहे।

Home / Rewa / ‘ खुद को इनाम देना सीखिए इससे आपका व्यक्तित्व निखरेगा ’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो