scriptसरहद पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाला सेना का जवान पटवारी से परेशान | Army jawans foiling enemies on the border, trouble with Patwari | Patrika News
रीवा

सरहद पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाला सेना का जवान पटवारी से परेशान

पीडि़त जवान पटवारी के पास एक साल से ऋण पुस्तिका के लिए पास चक्कर लगा रहे हैं

रीवाMar 03, 2019 / 07:08 pm

Manoj singh Chouhan

rewa

rewa

रीवा. सरहद पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले वीर सपूत अपने ही घर में बेबस है। जिले के मनगवां तहसील क्षेत्र के धवैया गांव निवासी योगेश्वर मिश्र भारतीय सेना में हैं। जवान योगेश्वर ने हुजूर तहसील क्षेत्र के बरा में 200 वर्ग गज जमीन की रजिस्ट्री कराई है। एक साल बीतने के बाद भी जमीन योगेश्वर के नाम दर्ज नहीं की गई।
पीडि़त जवान के परिजन पटवारी के पास एक साल से ऋण पुस्तिका के लिए पास चक्कर लगा रहे हैं। इस सिलसिले में जवान अवकाश लेकर कई बार आ चुका है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार दोपहर योगेश्वर मिश्र, एसएलआर रवि श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंचे। आवेदन देकर कहा, एक साल से ऋण पुस्तिका के लिए भटक रहा हूं, जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद न तो नामांतरण किया जा रहा है और न ही ऋण पुस्तिका दी जा रही है। पैसे नहीं दिया तो पटवारी ने फाइल फेंक दी। मामले में एसएलआर ने संबंधित पटवारी से फोन पर संपर्क कर प्रकरण की जानकारी ली और फटकार लगाई। जल्द ऋण पुस्तिका देकर नामांतरण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।

Home / Rewa / सरहद पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाला सेना का जवान पटवारी से परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो