रीवा

विधानसभा चुनाव 2018: दस हजार वोटर एक साथ लेंगे शपथ

कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप प्लान के तहत आयोजित किया गया मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

रीवाSep 20, 2018 / 10:14 pm

Rajesh Patel

Assembly Elections 2018: Make Ten Thousand Voters Together

रीवा. जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वीप प्लान कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान स्वयंसेवी संगठन, बस-ऑटो संगठनों के प्रतिनिधि सहित महाविद्यालयों के प्राचार्य व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इवीएम-वीवीपैट के पद्धति की बारीकियां
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने कहा, सभी लोग प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य करें ताकि जिले में अधिक से अधिक मतदान हो सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम व समावेशी निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यह प्रयास होना चाहिए कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
मतदान के लिए प्रेरित
इसके साथ ही जिले से लेकर विधानसभा क्षेत्र, ग्रामीण अंचल व मतदान केन्द्र तक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता के लिए अन्य गतिविधि भी संचालित कराई जाएं।
मतदान केन्द्रों में दिव्यांग की सुविधा के लिए रैम्प
मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं वृद्धजनों की सुविधा के लिए रैम्प के साथ ही ट्रायसायकिल की भी व्यवस्था होगी ताकि अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कलेक्टर ने शिक्षण संस्थानों में मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित कर युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए।
दस हजार लोग एक साथ लेंगे शपथ
इस दौरान अपर कलेक्टर ईला तिवारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए रैली व मैराथन दौड़ आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। आगामी 24 सितम्बर को मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक के मैदान में मतदाता की शपथ के लिए लगभग दस हजार लोगों की उपस्थिति होगी। उन्होंने इसमें सभी से सहभागी होने की अपेक्षा की।
वीवीपैट से मतदान किया गया
बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों नेे इवीएम के साथ वीवीपैट से मतदान की नवीन जानकारी से अवगत कराया गया। लोगों ने स्वयं भी मतदान कर पुष्टिकरण पर्ची देखी। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों ने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.