script237 करोड़ के 42 कार्यों का सीएम ने किया लोकार्पण, जानिए आपके क्षेत्र को कौन सी मिली सौगात | CM inaugurated 42 works worth Rs 237 crore in rewa | Patrika News
रीवा

237 करोड़ के 42 कार्यों का सीएम ने किया लोकार्पण, जानिए आपके क्षेत्र को कौन सी मिली सौगात

 
– नए कार्यों का भूमिपूजन करते हुए सीएम कहा समय पर निर्माण कार्य पूरा कराया जाए

रीवाJan 27, 2021 / 11:02 am

Mrigendra Singh

rewa

CM inaugurated 42 works worth Rs 237 crore in rewa


रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहडिय़ा में आयोजित कार्यक्रम में 237.895 करोड़ रुपए लागत के 42 कार्यों का लोकार्पण किया तथा 16.5753 करोड़ रुपए के तीन कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने 158.67 करोड़ के एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना क्लस्टर रीवा के अंतर्गत 300 टीपीडी क्षमता के कम्पोस्ट प्लांट, 42.04 करोड़ रुपए की लागत के 17.71 किलोमीटर लंबाई के गोविंदगढ़-टीकर-लक्ष्मणपुर मार्ग, 1.991 करोड़ रुपए के गुढ़ चकदेही मार्ग में बिछिया नदी पर पुल, 5.39 करोड ़रुपए की लागत के आरआरएनएम बिल्डिंग व 4.22 करोड़ रुपए लागत के 23.61 किलोमीटर लंबाई की 13 ग्रामीण सड़कों, 22.96 करोड़ की लागत के 14.14 किलोमीटर लम्बे नईगढ़ी-गढ़ मार्ग, 1.331 करोड़ रुपए से बने 22 थानों में महिला हेल्प
डेस्क तथा 1.293 करोड़ रुपए से निर्मित थाना जनेह भवन व पुलिस चौकी शाहपुर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 10.1841 करोड़ रुपए की लागत से कराए जाने वाले चोरहटा बायपास से रतहरा बायपास तक जल प्रदाय पाइपलाइन बिछाए जाने के कार्य, 3.752 करोड़ रुपए से होने वाले शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के
जीर्णोद्धार तथा 2.666 करोड़ रुपए से शासकीय स्वामी विवेकानंद कालेज त्योंथर के जीर्णोद्धार कार्य का
शिलान्यास किया।
—————-


– हितग्राहियों को लाभ वितरित किया


मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री शहरी आवास के हितग्राहियों मिथिलेश साकेत, अमर बंसल, रविता मिश्रा, समीर सिद्दीकी व रेखा तोमर को घर की चाभी सौंपी तथा संबल योजना के हितग्राही गीता सेन को लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनान्तर्गत, कल्याणी योजनान्तर्गत भी हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अजय सोनी, राजकुमार सोनी व भारत विश्वकर्मा एवं सामाजिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन योजनान्तर्गत जितेन्द्र प्रजापति तथा वृद्धावस्था पेंशन योजना के हितग्राही अंजुमन हक को हितलाभ प्रदान किए।

———————–


पहडिय़ा में पोषण आहार संयंत्र में दीदी कैफे का शुभारंभ किया


रीवा. मुख्यमंत्री ने पहडिय़ा में पोषण आहार संयंत्र परिसर में
स्थित दीदी कैफे का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कैटीन का संचालन महिला स्वसहायता समूह द्वारा ही किया जाए। उपरोक्त कैटीन का संचालन विश्वकर्मा स्वसहायता समूह पहडिय़ा द्वारा किया जाएगा। पोषण आहार संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए चाय एवं नास्ते की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दीदी कैफे का संचालन किया
जाएगा। स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित पोहा खाकर तथा चाय पीकर खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की सराहना की।

————


पोषण आहार संयंत्र का किया निरीक्षण


मुख्यमंत्री ने पहडिय़ा के पोषण आहार संयंत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पोषण आहार संयंत्र के संचालन का कार्य महिला स्वसहायता समूह को दिया जाय। इस संयंत्र में निर्मित पोषण आहार से रीवा एवं शहडोल संभाग के बच्चे सुपोषित हो रहे हैं। उन्होंने महिला समूहों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि वे पोषण आहार संयंत्र का कुशलता एवं दक्षता के साथ पूर्ण सजगता से संचालन करें। इस संयंत्र की क्षमता 2500 मि.टन प्रतिमाह पोषण आहार उत्पादन की है। संयंत्र में गर्भवती, धात्री माताओं के
लिए गेंहू-सोया वर्फी (प्रीमिक्स), आटा, वेसन, लड्डू (प्रीमिक्स), खिचड़ी (प्रीमिक्स), छ: माह से तीन वर्ष तक के बच्चों
के लिए हलुआ (प्रीमिक्स), बाल आहार (प्रीमिक्स), खिचड़ी (प्रीमिक्स), तथा किशोरी बालिकाओं हेतु गेंहू-सोया वर्फी
(प्रीमिक्स), खिचड़ी (प्रीमिक्स) का महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त प्रदायगी आदेश के आधार पर प्रदाय किया जाता है। इस संयंत्र के स्वसहायता समूह की रीवा जिले की 8 महिलाएँ कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री के साथ सांसद, विधायक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Rewa / 237 करोड़ के 42 कार्यों का सीएम ने किया लोकार्पण, जानिए आपके क्षेत्र को कौन सी मिली सौगात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो