रीवा के कांग्रेस पार्षद दल ने पूर्व सीएम कमलनाथ से की मुलाकात, बताई ये जानकारी
- नगरीय निकाय चुनावों में किन मुद्दों पर भाजपा को घेरा जा सकता है, रीवा शहर के वर्तमान हालात की दी जानकारी

रीवा। नगर निगम के कांग्रेस पार्षद दल ने भोपाल में पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की। जिसमें आगामी महीने में प्रस्तावित नगर निगम के चुनाव को लेकर रीवा के हालात की जानकारी दी। निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय मिश्रा की अगुआई में पहुंचे पार्षदों ने शहर की स्थिति की जानकारी देकर बताया कि किस तरह से सत्ता का दुरुपयोग करते हुए भाजपा ने भ्रष्टाचार किया है और उस पर कांग्रेस के पार्षदों ने हर समय जनता की आवाज उठाई है। पार्षदों ने पार्टी अध्यक्ष से यह भी मांग उठाई कि आने वाले चुनाव में महापौर पद का प्रत्याशी पार्षदों के बीच से ही बनाया जाए ताकि नगर निगम के बारे में तटस्थता के साथ पार्टी का पक्ष वह जनता के सामने रख सके। इस पर पार्षदों ने अजय मिश्रा का पहला नाम सुझाया है। साथ ही कहा है कि कई बार ऐसे लोगों को पार्टी का टिकट दे दिया जाता है जिनके बारे में कार्यकर्ता ही नहीं जानते। इसलिए पार्टी की लगातार हार हो रही है। इस बार ठीक से प्रत्याशी चयन हो ताकि रीवा में कांग्रेस का महापौर चुना जाए। कमलनाथ ने कहा है कि जो भी होगा पार्षद दल एवं स्थानीय नेताओं की राय पर ही होगा। मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से अजय मिश्रा बाबा, रामप्रकाश तिवारी, धनेन्द्र सिंह बघेल, अशोक पटेल, अमित चतुर्वेदी सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।
---
अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज