रीवा

करहिया मंडी में तीन साल बाद भी पूरा नहीं हो सका 18 करोड़ की फल सब्जी मंडी का निर्माण

सरकार बदलने के बाद सब्जी मंडी की रफ्तार पड़ी धीमी, मंडी परिसर के 12 एकड़ जमीन पर तैयार की जा रही सब्जी मंडी

रीवाDec 23, 2018 / 12:54 pm

Rajesh Patel

Construction of fruit vegetable market worth Rs. 18 crores at Karahia

रीवा. कृषि मंडी करहिया परिसर में करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से फल सब्जी मंडी का निर्माण कछुआ चाल से भी धीमा चल रहा है। तीन साल बाद भी अभी तक महज 60 फीसदी ही निर्माण पूरा हो सका है।
मंडी में 12 एकड़ एरिया में निर्माण
शहर के प्रकाश चौराहे के निकट फल, सब्जी मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने के लिए पांच साल से जिला प्रशासन की कवायद अभी अधूरी है। शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने फल सब्जी मंड़ी को शिफ्ट करने के लिए कृषि उपज मंडी परिसर करहिया में १२ एकड़ जमीन आरक्षित कर दिया है। कई बार आंदोलन के बाद जैसे-जैसे स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से फल सब्जी मंडी का निर्माण कराया जा रहा है। तीन साल बीतने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं कराया जा सका है।
साठ फीसदी निर्माण का दावा
निर्माण करा रही कस्ट्रक्शन कंपनी की शिथिलता के चलते अभी तक पचास फीसदी भी निर्माण पूरा नहीं हो सका है। मंडी बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि 60 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है। कर्मचारियों ने बताया कि देवी कस्ट्रक्शन कंपनी मंडी का निर्माण करा रही है। समय से निर्माण पूरा नहीं होने से फल सब्जी मंडी को तीन साल बाद भी शिफ्ट नहीं किया जा सका।
343 नीलाम दुकानों का निर्माण
करहिया कृषि मंडी परिसर में निर्माणाधीन सब्जी मंडी में छह अलग-अलग ब्लाकों का निर्माण कराया जा रहा है। ३४३ की संख्या में नीलामी दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। सबसे ज्यादा दुकानें डी और एफ ब्लाक में हैं। डी-ब्लाक में १३९ और एफ ब्लाक में 143 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।
पचास फीसदी ही जमा हो सकी निर्माण की लागत
स्ववित्तीय योजना अंतर्गत निर्मांणाधीन फल सब्जी मंडी का निर्माण बजट के अभाव में पूरा नहीं हो पा रहा है। स्ववित्तीय योजना के तहत अभी तक मात्र पचास फीसदी ही राशि जमा हो सकी है। जबकि शेष राशि जमा करने के लिए कई बार पत्र भेजा जा चुका है। बजट के अभाव में भी निर्माण की प्रगति कछुआ चाल चल रही है।
वर्जन…
मैं मंडी बोर्ड का प्रभारी सचिव हूं, वैसे फल सब्जी मंडी का निर्माण करीब साठ फीसदी पूरा हो चुका है। शेष निर्माणाधीन है।
स्वामीदीन वर्मा, प्रभारी मंडी बोर्ड सचिव

Home / Rewa / करहिया मंडी में तीन साल बाद भी पूरा नहीं हो सका 18 करोड़ की फल सब्जी मंडी का निर्माण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.