scriptअनुबंध अवधि बढ़ने के बाद संविदा कर्मचारियों को मिलेगी तनख्वाह | Contract employees will get salary after extension of contract period | Patrika News
रीवा

अनुबंध अवधि बढ़ने के बाद संविदा कर्मचारियों को मिलेगी तनख्वाह

जिपं सभागार में सीइओ ने दिए निर्देश

रीवाAug 25, 2019 / 06:56 pm

Manoj singh Chouhan

जिपं सभागार में सीइओ ने दिए निर्देश

जिपं सभागार में सीइओ ने दिए निर्देश

रीवा. जिला पंचायत सभागाार में शनिवार को मनरेगा सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिपं सीइओ अर्पित वर्मा ने जनपदवार मनरेगा की प्रगति की समीक्षा की। योजनाओं के क्रियान्वयन में फिसड्डी कर्मचारियों को प्रगति बढ़ाने के लिए नकेल कसी।समीक्षा के दौरान सीइओ ने कहा है कि संविदा कर्मचारियों का अनुबंध लंबे समय से नहीं बढ़ा है। अनुबंध अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सैलरी जारी होगी।उन्होंने उपयंत्रियों को विशेष तौर पर अनुबध अवधि बढ़ाने का निर्देश दिया है।
सभागार में दोपहर मनरेगा की समीक्षा के दौरान सीइओ ने जनपद सीइओ, एपीओ सहित उपयंत्रियों से वन टू वन चर्चा की। जवा और त्योंथर सहित अन्य जगहों की प्रगति धीमी होने पर बढ़ाने के लिए सचेत किया है।समीक्षा के दौरान एएओ के द्वारा मस्टर रोल की प्रक्रिया के लिए भेजे गए मैसेज को लेकर भी पूछताछ की। सीइओ ने करीब चार घंटे की समीक्षा के दौरान कहा निर्माण कार्यों का समय से सीसी जारी करें।
मस्टर जनरेट करने के साथ ही मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए। अधिक से अधिक मजदूरों को काम दिया जाए। समीक्षा के दौरान सीइओ ने चेतावनी दी है कि ज्वाइनिंग के बाद यह दूसरी बैठक है। तीसरी बैठक में किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी। पंचायतों में सभी कर्मचारी अपने कार्य को लेकर सक्रिय रहें। जिसका जो दायित्व है उसे अच्छे से निवर्हन करे। सीइओ ने जिले में प्रस्तावित गौशाला के निर्माण के लिए जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गौशाला के निर्माण का काम जल्द चालू किया जाए। लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। मनरेगी की समीक्षा के बाद सीइओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की समीक्षा की।इस दौरान आवास निर्माण की प्रगति बढ़ाने के लिए ब्लाक समन्वयकों को प्रगति बढ़ाने का आदेश दिए। बैठक के दौरान मनरेगा प्रभारी शिव सोनी, संदीप शुक्ल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Rewa / अनुबंध अवधि बढ़ने के बाद संविदा कर्मचारियों को मिलेगी तनख्वाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो