scriptमेहंदी, रंगोली और पेंटिंग में बेटियों ने दिखाया हुनर | Daughter bahti daughter teache campaign | Patrika News
रीवा

मेहंदी, रंगोली और पेंटिंग में बेटियों ने दिखाया हुनर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

रीवाJul 14, 2019 / 05:07 pm

Anil kumar

Daughter bahti daughter teache campaign

Daughter bahti daughter teache campaign

रीवा/सेमरिया. महिला बाल विकास विभाग परियोजना सिरमौर सेक्टर-2 के तत्वधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत मेहंदी, रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरदुआ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कन्या भू्रण हत्या पर किशोरियों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं लोकगीत प्रस्तुत की गई।
नवजात बालिका की माता का सम्मान
आयोजन महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पूर्णिमा सिंह के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। अध्यक्षता हरदुआ ग्राम पंचायत के सरपंच राम सिंह ने की। कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय हरदुआ के प्राचार्य उमेश प्रताप तिवारी, शिक्षक सरिता पांडे, संजू द्विवेदी एवं श्याम लाल बंसल भी मौजूद रहे। फातिमा साकेत एवं आरती साकेत द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। नवजात प्रथम बालिका की माता माला सेन का सम्मान किया गया।
बेटा-बेटी एक समान प्रतियोगिता
बेटा बेटी एक समान पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अनुराधा साहू एवं द्वितीय स्थान आरती ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम सपना तिवारी, द्वितीय शिवानी एवं तृतीय स्थान निर्मला विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। मेहंदी में अंजली प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं महिला बाल विकास अधिकारी पूर्णिमा सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, सहायिका सहित सुपरवाइजर प्रार्थना द्विवेदी एवं कुसुम कली तिवारी उपस्थित रही।

Home / Rewa / मेहंदी, रंगोली और पेंटिंग में बेटियों ने दिखाया हुनर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो