scriptजिला पंचायत ने कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण के लिए जारी किया दो करोड़ रुपए | District Panchayat released two crore rupees for construction of commu | Patrika News
रीवा

जिला पंचायत ने कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण के लिए जारी किया दो करोड़ रुपए

जिले में प्रवासियों को रोजगार देने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले में 200 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर बनाए जाएंगे सामुदायिक शौचालय

रीवाAug 09, 2020 / 01:22 pm

Rajesh Patel

rewa

Violation of lockdown, villagers raised demand for FIR

रीवा. प्रवासियों को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कई योजनाएं चालू कर दिया है। प्रारंभिक चरण में रोजगार देने के उद्देश्य से पांच करोड़ रुपए से अधिक लागत की योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना में अलग-अलग 200 ग्राम पंचायतों में कम्युनिटी टॉयलेट का निर्माण शुरू किया गया है। इस योजना में गांव-गांव में सैकड़ो परिवारों को एक माह तक के लिए रोजगार मिल जाएगा।
एक मई से टॉयलेट की प्रक्रिया शुरू
जिले में एक माह से कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पचास से अधिक ग्राम पंचायतों में निर्माण तेजी से चालू हो गया। जिला पंचायत सीइओ ने पंद्रह अगस्त तक पूर्ण कराने की डेडलाइन दी है। लेकिन, कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रशासनिक और तकनीकि स्वीकृति देने के बाद पंचायतों को बजट नहीं जारी किया। जिससे कई पंचायतों में काम प्रभावित हो गया। कई बार पंचायत अमले ने विभागीय अधिकारियों से बजट जारी करने की मांग उठाई। लेकिन, जिम्मेदारों ने एक नहीं सुनी। मामले में पत्रिका ने मुद्दा बनाया तो जिम्मेदारों ने प्रारंभिक चरण में दो करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी करने का दावा किया है। बताया गया कि अभी भी पचास से अधिक पंचायतों में काम चालू नहीं किया जा सका है। संबंधित ग्राम पंचायतों के कुछ सचिव जिला पंचायत कार्यालय में बजट जारी करने के लिए अधिकारियों से मांग कर रहे थे। लेकिन, कमीशन के चक्कर में पंचायतों को बजट जारी नहीं किया जा रहा था। जिपं सीइओ ने मामले को गंभीरता से लिया तो आनन फानन में जिम्मेदारों ने पहली किश्त भेजकर अधिकारियों को जानकारी दी है।
इन पंचायतों में ठप हो गया था काम
रायपुर कर्चुलियान के दुआरी, नईगढ़ी जनपद के जोरौट और गंगेव में मदरी गांव में काम चालू हो गया है। लेकिन, बजट के अभाव में काम प्रभावित हो गया था। बजट मिलने के बाद काम चालू कर दिया गया है। –
प्रत्येक कम्युनिटी टॉयलेट की लागत 3.53 लाख
प्रत्येक कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण के लिए 3.53 लाख रुपए का बजट निर्धारित है। जिसमें स्वच्छता मिशन के द्वारा 2.10 लाख रुपए। 90 हजार रुपए पंचायत को 14वां वित्त से उपयोग करना है। इसके अलावा 53 हजार मनरेगा से श्रमिकों के लिए राशि निर्धारित की गई है।

Home / Rewa / जिला पंचायत ने कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण के लिए जारी किया दो करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो