scriptठेकेदार की लापरवाही के चलते बरसात में व्यापारियों की बढ़ी मुश्किल | Drained the drain | Patrika News
रीवा

ठेकेदार की लापरवाही के चलते बरसात में व्यापारियों की बढ़ी मुश्किल

ठेकेदार की लापरवाही के चलते बरसात में व्यापारियों की बढ़ी मुश्किल

रीवाJul 04, 2019 / 05:28 pm

Anil kumar

Drained the drain

Drained the drain

रीवा/मऊगंज. सड़क के दोनों तरफ नाली खोदकर मिट्टी वहीं पर डंप कर दी गई है। अब बरसात भी शुरू हो गई है जिससे व्यापारियों की मुश्किल बढ़ गई है। बताया गया है कि एक तो मऊगंज नगर की पूरी सड़क उखड़ चुकी है जिससे लोगों को सड़क से उडऩे वाली धूल से परेशानी होती है। वहीं नगर परिषद द्वारा सड़क के दोनों तरफ नाली खोदी जा रही है। साथ ही नाली के मिट्टी को सड़क में फेंक दिया जाता है।
दिनभर गुजरते हैं सैकड़ों वाहन
इस मार्ग से दिनभर में सैकड़ों बड़े वाहन गुजरते हैं। जिससे धूल का गुबार उठता है और दुकानों की सामग्री नष्ट हो जाती है। दुकानों के सामने नाली खोदकर छोड़ दिया गया है। दुकानदारों और ग्राहकों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। बात दें मुदरिया मोड़ बायपास से लेकर थाना तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं।
लोगों को हो रही परेशानी
यहां तक कि सेंगर पेट्रोलियम से चाक मोड़ तक पैदल चलना मुश्किल है। बरहटा जाने वाला १५ किमी लंबाई का मार्ग भी पूरी तरह से खराब हो गया है। जिससे नगर के लोगों को ही परेशानी उठानी पड़ रही है।

Home / Rewa / ठेकेदार की लापरवाही के चलते बरसात में व्यापारियों की बढ़ी मुश्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो