scriptElection 2019: रीवा संसदीय चुनाव में दिव्यांगों ने डाले 95 फीसदी वोट, जानिए, इस वजह से बढ़ा मतदान प्रतिशत | Election 2019: 95 percent votes cast in Rewa parliamentary polls | Patrika News

Election 2019: रीवा संसदीय चुनाव में दिव्यांगों ने डाले 95 फीसदी वोट, जानिए, इस वजह से बढ़ा मतदान प्रतिशत

locationरीवाPublished: May 07, 2019 12:52:48 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

संभागायुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव ने स्वीप प्लान कार्यक्रम के लिए दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए बूथों पर पहुंचने बनाई विशेष व्यवस्था

Election 2019: 95 percent votes cast in Rewa parliamentary polls

Election 2019: 95 percent votes cast in Rewa parliamentary polls

रीवा. लोकसभा चुनाव के ५वें चरण में रीवा संसदीय क्षेत्र का चुनाव हुआ। जिले में औसत 60.23 से अधिक वोटिंग हुई। वर्ष 2014 की अपेक्षा इस बार सात प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संभागायुक्त डॉ अशोक कुमार का दावा है कि रीवा संसदीय क्षेत्र में दिव्यांगों ने 95 फीसदी मतदान किया है।
मतदातओं का किया उत्साहवर्धन
संभागायुक्त एवं एक्सेसिबिल्टी आब्जर्वर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर निगम रीवा पहुंचकर लाइन में लगकर मतदान किया। सुबह प्रात: 7.45 बजे बढ़ी ही उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र क्रमांक 147 पर पहुंचे। उन्होंने मतदान केन्द्र पर उपस्थित नए मतदाताओं सहित दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं का स्वागत कर उत्साह वर्धन किया।
दिव्यांगों का मतदान प्रशित बढ़ाने बूथों पर बढ़ाया उत्साह
संभागायुक्त कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडेन टोला में बनाए गए सम्पूर्ण महिला बूथ पर भी पहुंचे। उन्होने यहां मतदान केन्द्र क्रमांक 180 से 184 का निरीक्षण किया और मतदाताओं का हौसला बढ़ाया। संभागायुक्त ने शा. सीनियर बेसिक स्कूल उपरहटी रीवा पहुंचे जहां उन्होंने मतदान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने दिव्यांग मतदाओं के मतदान की जानकारी ली और शत प्रतिशत मतदान कराने की समझाइश दी। संभागायुक्त ने शाण्उच्चतर माण् विद्यालय क्रण् एक में भी निरीक्षण किया और दिव्यांग मतदाओं का शतप्रतिशत मतदान कराने के लिये संबंधितों को समझाइश
दी ।
गुलदस्ता देकर बढ़ाया हौंसला
संभागायुक्त ने 147 पर 86 वर्षीय मतदाता डॉ. लालमणी सिंह, दिव्यांग मतदाता ओमप्रकाश गुप्ता, बुजुर्ग मतदाता 82 वर्षीय सलमा बेगम को मतदान के गुदलस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इसी तरह नए मतदाताओं के अंतर्गत बरखा शुक्ला एवं वर्षा शुक्ला का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया ।
सम्मानित किए गए ये मतदाता
इसी तरह नगर निगम रीवा में बनाए गए मतदान केन्द्र पर पहुंचकर संभागायुक्त ने मतदाताओं का उत्साह वर्धन किया । उन्होने यहां रानीगंज निवासी 82 वर्षीय हुरमत खान, 79 वर्षीय जयबुन निशाए एवं वार्ड नं 20 निवासी 85 वर्षीय मतदाता शंकर प्रसाद मिश्रा को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और मतदान करने की बधाई दी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो