scriptElection 2019: आचार सहिंता उल्लंघन पर बसपा सहित दर्जनभर से अधिक पर एफआईआर दर्ज, 9619 शिकायतों का निराकरण | Election 2019 FIR lodged over more than a dozen including BSP | Patrika News

Election 2019: आचार सहिंता उल्लंघन पर बसपा सहित दर्जनभर से अधिक पर एफआईआर दर्ज, 9619 शिकायतों का निराकरण

locationरीवाPublished: Apr 26, 2019 01:09:48 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

उप जिला निर्वाचन अधिकारी इला तिवारी ने थाने में दर्ज कराया वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर
 

LOKSABHA ELECTION 2019 MADHYA PRADESH

Election

रीवा. अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी इला तिवारी ने बताया कि वाहन चालक दीपक यादव के वाहन में बहुजन समाजवादी पार्टी के 90 नग पोस्टर बिना मुद्रक एवं प्रकाशक के नाम के और 164 जोड़ी चप्पल पाए जाने पर वाहन चालक दीपक यादव के विरूद्ध दिनांक 23 अप्रेल की रात को विश्वविद्यालय थाने में आदर्श आचरण सहिंता के उल्लंघन का प्रकरण मान कर वाहन चालक दीपक यादव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है।
सी-विजिल पर पहुंची 2768 शिकायतें
अपर कलेक्टर के अनुसार लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चालू होने के बाद से लेकर अब तक एमसीसी प्रकोष्ठ द्वारा अब तक सी.विजिल एवं अन्य से प्राप्त 2768 शिकायतों में से 2740 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। इसके अलावा सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दौरा कर रही हैं। बिना परमीशन प्रचार सामग्री पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है।
1950 पर करें शिकायत
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी इला तिवारी ने बताया कि सार्वजनिक सम्पत्तियों एवं निजी भवनों में 9619 सम्पत्ति विरूपण की सामग्री हटाई गई है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचरण सहिंता के उल्लंघन एवं निर्वाचन संबंधी शिकायतें नियंत्रण कक्ष के कॉल सेन्टर के दूरभाष नंबर 1950 में भेजी जा सकती हैं तथा सी.विजिल में तत्काल वीडियो बनाकर प्रकरण भेजा जाय इन प्रकरणों का निराकरण तुरंत किया जाएगा।

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नईगढ़ी परियोजना में मतदाता जागरूकता थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। किशोरियों व ग्रामीण महिलाओं ने चलों मतदान करें तथा मतदान पर्व जैसे स्लोगन लिखकर रंगोलियां बनाईं तथा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो