रीवा

Election 2019: पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में बूथ पर वीवीपैट खराब, डीआइजी कतार छोड़ भागे, जानिए फिर क्या हुआ

लोकसभा चुनाव में वोटिंग शुरू होते ही लगी लंबी कतार, सुबह 9 बजे तक 12.34 फीसदी मतदान

रीवाMay 06, 2019 / 11:20 am

Rajesh Patel

Election 2019: VVPAT bad at booth in IG office

रीवा. लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में रीवा संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे ही मतदान शुरू हो गया। मतदान केन्द्रों पर सूर्य की किरणों के साथ तेजी से वोट डाले गए। मतदान शुरू होने के बाद दो घंटे में सुबह 9 बजे तक 12.34 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों पर अव्यवस्था के कारण कई केन्द्रों पर वोटिंग देर से चालू हुई। धूप तेज होने के कारण वोट के लिए बूथों पर सुबह से ही लंबी कतार लग गई। सुबह नौ बजे तक मतदान शांतपूर्ण रहा। छिटपुट कहासुनी के अलावा बड़ी घटना की सूचना नहीं रही।
200 से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर देर से चालू हुआ मतदान
जिले के 2013 मतदान केन्द्रों पर सुबह 6 से 7 बजे तक मॉकपोल किया गया। जिसमें करीब 200 बूथों पर मॉकपोल की गति धीमी होने के कारण मतदान देर से चालू हो पाया। करीब 80 बूथों पर इवीएम-वीवीपैट के कनेक्शन में त्रुटि होने के कारण मतदान 30 से 50 मिनट यानी घंटेभर दे से चालू हुआ। सुबह ही मतदान केन्द्रों पर वोट के लिए लंबी कतार लगी रही। यह स्थिति 10 बजे तक बनी रही।
युवाओं में बेरोजगारी, देश की सुरक्षा का मुद्दा

शहरी क्षेत्र में ज्यादातर मतदान देश की सुरक्षा को लेकर हो रहा है जबकि कतार में खड़े कई युवाओं ने बेरोजगारी का भी मुद्दा बताया। शहर में प्रवीण कुमार शासकीय स्कूल परिसर को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां पर तीन अलग-अलग मतदान केन््रद बनाए गए हैं। पहली बार वोट देने पहुंचीं पूजा कहतीं हैं कि जो देश की सुरक्षा और युवाओं को रोजगार देगा उसी को वोट डालेंगे। इसी तरह 80 वर्षीय बुजुर्ग शिवदयाल ने कहा पेंशन मिल रही है। इस लिए विकास को वोट देंगे। शहरी क्षेत्र में ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर मोदी लहर दिखी तो कांग्रेस भी पीछे नहीं रही।

मशीन खराब होने पर कतार छोड़ कर भागे डीआइजी, घंटे भार शुरू हुआ मतदान
जिला मुख्यालय पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में मतदान क्रमांक 107 पर वीवीपैट खराब होने के कारण एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। यहां पर सुबह 7 बजे मतदान चालू हुआ 15 वोट पड़े थे। इस बीच मतदाताओं ने वीवीपैट में पर्ची नहीं निकले की शिकायत की तो पीठासीन अधिकारी ने मशीन चेक किया। वीवीपैट खराब होने के कारण मतदान रोक दिया गया। केन्द्र पर वोट डालने के लिए कतार में संयुक्त कमिश्नर आरके शुक्ल और डीआइजी अविनाश शर्मा परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। मतदान शुरू होने में देर होने पर डीआइजी कतार छोड़ कर चले गए। जबकि कमिश्नर दोबारा मतदान चालू होने के बाद डेढ़ घंटे में वोट डाल सके। मशीन गड़बड़ी ही शिकायत ज्यादातर केन्द्रों पर रही।

Home / Rewa / Election 2019: पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में बूथ पर वीवीपैट खराब, डीआइजी कतार छोड़ भागे, जानिए फिर क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.