scriptशहर में बाढ़ प्रभावित 19 वार्ड में नालों से हटेगा अतिक्रमण, निगम और राजस्व अधिकारी इस तरह चलाएंगे अभियान | Encroachment will remove from floods in 19 wards in the city | Patrika News
रीवा

शहर में बाढ़ प्रभावित 19 वार्ड में नालों से हटेगा अतिक्रमण, निगम और राजस्व अधिकारी इस तरह चलाएंगे अभियान

जिला स्तरीय बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता आयोजित की गई

रीवाMay 18, 2019 / 03:03 pm

Rajesh Patel

Encroachment will remove from floods in 19 wards in the city

Encroachment will remove from floods in 19 wards in the city

रीवा. जिला स्तरीय बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता आयोजित की गई। इस दौरान अफसरों ने मौसम के पूर्व रीवा शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर वहां बचाव की पूर्व तैयारी सहित राहत शिविरों की व्यवस्था पर मंथन किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि रीवा शहर के समस्त 19 वार्ड में पानी भराव के संभावित नालों की सफाई कर ली जाए। अतिक्रमण हटा दिए जाएं।
कलेक्टर ने कह्रा शहर के सभी नालों से हटाया जाए अतिक्रमण
कलेक्टर ने कहा कि रीवा शहर के समस्त 19 वार्ड में पानी भराव के संभावित नालों की सफाई कर ली जाए। अतिक्रमण हटा दिए जाएं। नालों का गहरीकरण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि 15 जून के पूर्व सभी कार्य पूर कर लिए जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अपर कलेक्टर इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर सीताराम प्रधान, एसडीएम विकास सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इन बिंदुओं पर मंथन
बाढ़ से बचाव एवं राहत की पूर्व तैयारी, बचाव सामग्री एवं तैराक दल तथा गोताखोरों का चिन्हांकन, राहत सामग्री शीघ्र पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग एवं प्रशासकीय अधिकारी अपना व्हाट्सप ग्रुप बना लें। खाद्यान्न पहुंचाने के लिए व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। तालाब, तलैय, बांधों एवं नालों के तटों के सुदृढ़ीकरण का निरीक्षण करें। शहर के समस्त नालों की साफ.-सफाई एवं गहरीकरण के कार्य का निरीक्षण एसडीएम एवं नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से कर लें।
यह भी दिए निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाढ़ संभावित क्षेत्रों में तत्काल औषधियों का पर्याप्त भण्डारण करेंगे।
शहरी क्षेत्रों के समस्त वार्डों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बाढ़ प्रभावित लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
नगर निगम शहरी क्षेत्रों में स्थित कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डालना सुनिश्चित करें
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए
होमगार्ड कमाण्डेण्ट को निर्देश दिए कि वे वोट, मोटर वोट, लाइफ जैकेट, टार्च, रस्सी, प्रशिक्षित तैराक की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ संभावित क्षेत्रों में बोर्ड लगाया जाएं
पुर्वाफाल एवं चचाई फाल सहित जिले के अन्य जल प्रपातों में आवश्यक इंतजाम किए जाएं
समस्त निर्माण एजेंसियां पुल.पुलियों पर सूचना बोर्ड लगवायें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो