scriptएसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कहा, सारे काम छोड़ दो, पहले हमको रोड दो | Entrusted memorandum | Patrika News
रीवा

एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कहा, सारे काम छोड़ दो, पहले हमको रोड दो

एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कहा, सारे काम छोड़ दो, पहले हमको रोड दो
सड़क निर्माण की मांग

रीवाJun 19, 2019 / 10:40 pm

Anil kumar

Entrusted memorandum

Entrusted memorandum

रीवा/त्योंथर. त्योंथर तहसील के ग्राम बांस के सैकड़ों लोगों ने अनुविभागिय अधिकारी राजस्व को सड़क समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। सारे काम छोड दो, पहले हमको रोड दो का नारा लगाया। ज्ञापन में उन्होंने बांस गांव में सड़क निर्माण करवाने की मांग की है।
70 साल बाद भी नहीं मिल रही सुविधाएं
लोगों का कहना था कि आज जहां देश को आजाद हुये 70 वर्ष हो चुके लेकिन गांव की आबादी रोड, पानी एवं बिजली के लिये तरस रही है जिससे मजबूर होकर हमें सड़क में उतरना पड़ रहा है। गांव में सड़क नहीं होने से बहुत समास्या हो रही है। ग्राम की शासकीय आराजी पर असमाजिक तत्वों ने कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है।
प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल
प्रदर्शन में गणेश प्रसाद, लालमणि मांझी, महालखी कोल, सुखराम कोल, प्रदीप कुमार मांझी,देवा विश्वकर्मा, मुनेश माझी, राजेश प्रसाद मिश्रा, रामकुमार, मुनेश, जैतूना देवी, कलावती, धनरजिया, देवकली, फूलकली, सीमा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अनुविभागिय अधिकारी त्योंथर केके पाठक का कहना है कि एक सप्ताह में सीईओ एवं तहसीलदार से जांच कराकर रोड की समास्या का समाधान किया जायेगा।

Home / Rewa / एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कहा, सारे काम छोड़ दो, पहले हमको रोड दो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो