scriptजिले में आज से शराब दुकानें खोलने के लिए शासन से मिली अनुमति, पर जिले में संशय | government got permission to open liquor shops in district from today | Patrika News
रीवा

जिले में आज से शराब दुकानें खोलने के लिए शासन से मिली अनुमति, पर जिले में संशय

ठेकेदारों की आनाकानी के चलते शराब दुकानें खोलने पर असमंजस

रीवाMay 05, 2020 / 06:27 pm

Anil singh kushwah

illegal liquor supply in jodhpur is unstoppable

कफ्र्यू के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, वहीं ग्रामीण इलाकों में दुकानें खुलने की संभावना

रीवा. लॉकडाउन के कारण बंद शराब दुकानों को ५ मई से खोलने के लिए प्रशासन ने अनुमति जारी कर दी है। हालांकि ठेकेदारों की आनाकानी के कारण जिले में शराब दुकानें खोलने को लेकर अभी संशय बरकरार है। इस संबंध में प्रशासन ने भी अभी कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है। 1 मई से शराब दुकानों का नया ठेका हो गया लेकिन लॉकडाउन के कारण दुकानें नए गु्रप को नहीं मिल पाई। शराब दुकानों को लेकर सोमवार को शासन स्तर पर बैठक आयोजित हुई जिसमें 5 मई से खोलने का आदेश जारी किया गया। जिले में अंग्रेजी की 26 व देसी मदिरा की 51 दुकानें हैं।
एक माह बाद संचालन
शराब दुकानों का एक माह ४ दिन बाद संचालन होगा। हालांकि पहले दिन शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना आबकारी विभाग व पुलिस के लिए भी चुनौती होगी। संभावना है कि दुकानें खुलने के साथ ही खरीददारों की भीड़ लग सकती है। हालांकि सभी ठेकेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की हिदायत दी गई है। शराब खरीदने वाले सभी लोगों को एक निश्चित दूरी में खड़े होकर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। एक समय में एक व्यक्ति को ही शराब प्रदान की जाएगी
इधर, अपर मुख्य सचिव ने ली शराब लाइसेंसियों की बैठक
अपर मुख्य सचिव ने सोमवार को वल्लभ भवन में आबकारी संभाग के लाइसेंसियों की बैठक ली। बैठक में मंजीत गुम्बर गोपाल एसोसिएट रीवा, अंकित गुम्बर मेसर्स पांडेय एसोसिएट सतना, अनिल अरोड़ा राघव सरकार एसोसिएट शहडोल और विनीत शिवहरे मालवा वाइन्स सिंगरौली लाइसेंसी को बुलाया गया था।

Home / Rewa / जिले में आज से शराब दुकानें खोलने के लिए शासन से मिली अनुमति, पर जिले में संशय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो