scriptनिरीक्षण में कहीं बंद मिले स्कूल तो कहीं खेलते मिले बच्चे | Government Schools Inspected | Patrika News
रीवा

निरीक्षण में कहीं बंद मिले स्कूल तो कहीं खेलते मिले बच्चे

स्कूल संचालन में लापरवाही पर 22 शिक्षकों को जारी की गई नोटिस

रीवाJan 16, 2019 / 12:31 pm

Vedmani Dwivedi

rajasthan news

Education Department started recruitment guest teachers in Rewa

रीवा. शिक्षा विभाग की निरीक्षण टीम ने पिछले कुछ महीनों के दौरान जिले के करीब 1600 स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल प्राचार्य एवं शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। कहीं स्कूलों में ताला लटका मिला तो कहीं कक्षा लगने के समय में बच्चे खेलते मिले। कुछ शिक्षक नदारत रहे।

निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा परियोजना अधिकारी केपी त्रिपाठी ने मंगलवार को 22 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। शिक्षकों को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव जिला पंचायत सीईओ के यहां भेजा जाएगा।

निरीक्षण टीम ने इन बिंदुओं पर की जांच
निरीक्षण टीम के लिए बिंदु निर्धारित किए गए थे। उसी के आधार पर उन्हें जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी। जिन बिंदुओं पर जांच की गई उसमें निरीक्षण के दौरान आपकी शाला बंद पाई गई। शाला खुली थी किन्तु बच्चे प्रांगण में खेलते हुए पाये गए।

कक्षा विधिवत संचालित नहीं थी। बच्चों से चर्चा की गई शैक्षणिक गुणवक्ता अत्यंत न्यून पाई गई। शाला परिसर एवं शौचालय अत्यंत गंदा पाया गया। शिक्षक वर्कबुक जांच नहीं है। प्रतिभा पर्व मूल्यांकन कार्य ठीक से नहीं किया गया। शिक्षक डायरी नहीं लिखी गई है। समय सारणी अनुसार पठन – पाठन कार्य संपन्न नहीं कराया गया, शामिल है। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।

इन्हें जारी की गई है नोटिस
जिन 22 शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है. उसमें शा.उ.मा.वि. ककहरा त्योंथर शिक्षक शिवशंकर त्रिपाठी, शा.हाई स्कूल सोहागी प्राचार्य राजबहादुर, प्रा.शाला भगतपुरवा त्योंथर शिक्षक श्रीराम गुप्ता, शाउमावि ककहरा त्योंथर शिक्षक श्रीनिवास दीपांकर, शा हाई स्कूल सोहागी शिक्षक अखिलेश मिश्रा, शापूमावि ककहरा त्योंथर शिक्षक सत्यनारायण वर्मा, शा.उ.मा.विद्यालय कटरा त्रिवेदी प्रसाद कोल , अनंत साहू ,शापूमावि प्रधानाध्यापक ककहरा भगवती प्रसाद मिश्रा, शाउमावि कटरा ललिता प्रसाद साहू , शाउमावि सहा अध्यापक कटरा प्रभा पटेल, शाउमावि कटरा रमाकांत द्विवेदी, शाउमावि कटरा प्राचार्य दिव्या दुबे, प्रधानाध्यापक शा. पूर्व माध्य. वि. ककहरा एवं उपस्थित समस्त शिक्षक, शासकीय हाई स्कूल सोहागी शिक्षक रामजय माझी, अध्यापक कटरा चंद्रभान दिपांकर, शिक्षक शाउमावि ककरहा शिवशंकर त्रिपाठी सहित 22 शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है।

निरीक्षण में भी लापरवाही
जनशिक्षकों की टीम स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण करती है। इसके साथ ही प्राचार्यों को भी हर महीने चार – चार स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी है।

दिसंबर माह में प्रचार्यों को चार – चार स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश थे। ज्यादातर प्राचार्य ने निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया है। उनके खिलाफ भी नोटिस जारी की गई है।

Home / Rewa / निरीक्षण में कहीं बंद मिले स्कूल तो कहीं खेलते मिले बच्चे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो