scriptसरकार की जय हो…अनाज मंडी में भूखे-प्यासे बैठे हैं किसान | Hail of the government... Farmers are hungry and thirsty in Anaj Mandi | Patrika News
रीवा

सरकार की जय हो…अनाज मंडी में भूखे-प्यासे बैठे हैं किसान

जिले के खरीदी केन्द्रों पर नहीं शुरू हो पाई तौल, अधिकारियों ने दिया केवल आश्वासन

रीवाMay 11, 2019 / 09:21 pm

Mahesh Singh

Hail of the government... Farmers are hungry and thirsty in Anaj Mandi

Hail of the government… Farmers are hungry and thirsty in Anaj Mandi

रीवा. जिले के कई खरीदी केन्द्रों पर तौल शुरू नहीं हो पाई है। जिससे किसान कई दिनों से अनाज मंडी में भूखे-प्यासे बैठे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। नवीन मंडी हनुमना में किसान अनाज लेकर भूखे-प्यासे बैठे हुए हैं। लेकिन उनके अनाज की तौल नहीं कराई जा रही है। इस भीषण गर्मी में किसान मंडी में तप रहे हैं। गुस्साए किसानें ने एसडीएम एवं तहसीलदार से सम्पर्क किया लेकिन उनको केवल आश्वासन ही मिला है। अभी तक अनाज की खरीद शुरू नहीं हो पाई है।
किसानों ने लामबंद होकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं विपणन सहकारी समिति प्रबंधक को सौंपकर कहा है कि यदि तत्काल अनाज की तौल शुरू नहीं की गई तो वे नेशनल हाईवे में टोल नाका के पास चकाजाम आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि नईगढ़ी, मऊगंज एवं देवतालाब आदि के सुदूर अंचलों से किसान अनाज लेकर मंडी में पहुंचे हैं। कई दिन से वे तौल कराने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक तौल शुरू नहीं हुई और अधिकारी केवल आश्वान दे रहे हैं।
Hail of the </figure> government … <a  href=farmers are hungry and thirsty in Anaj Mandi” src=””>
patrika IMAGE CREDIT: patrika
किसानों ने बताई अपनी व्यथा
ग्राम रजहा मऊगंज निवासी किसान अरुणेंद्र पांडे बताते हैं कि वे एक ट्रैक्टर ट्राली चना एवं मसूर लेकर आए हैं। अम्ब्रीश प्रसाद पांडे ग्राम डिहिया नईगढ़ी 35 क्विंटल मसूर, चना व राई लेकर आए हैं। संगम लाल पांडे ग्राम मऊगंज के पास से चना, मसूर तथा राई एक ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए हैं। ब्रह्मानंद शुक्ला ग्राम पुरैनी से चना व मसूर 9 क्विंटल लेकर आए हैं। इसी प्रकार लालजी गौतम पुरैनी से एक ट्रैक्टर ट्राली मसूर व चना लेकर आए हैं। रामाश्रय मिश्रा पन्नी मसूर, राई व चना, कामता प्रसाद पांडे 50 कुंटल मसूर व चना लेकर आए हैं और तौल के लिए इंतजार कर रहे हैं।
खुला है मंडी प्रांगण, अनाज असुरक्षित
किसानों का कहना है कि मंडी परिसर में अभी गेट भी नहीं लगा हुआ है वह पूरी तरह से खुला है। जिससे अनाज असुरक्षित है। एकमात्र चौकीदार रखा गया है जो दिन में पानी पिलाता है तथा रात्रि में चौकीदारी भी करता हैं। लेकिन उसके भरोसे अनाज नहीं छोड़ा जा सकता है।

Home / Rewa / सरकार की जय हो…अनाज मंडी में भूखे-प्यासे बैठे हैं किसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो