script‘ जागरुकता एवं दिनचर्या में सुधार कर बीमारी से करें बचाव ’ | health world aids day 2018 Disease prevention and control | Patrika News
रीवा

‘ जागरुकता एवं दिनचर्या में सुधार कर बीमारी से करें बचाव ’

जीडीसी में एड्स जागरुकता पर कार्यशाला

रीवाDec 02, 2018 / 01:50 pm

Vedmani Dwivedi

health world aids day 2018 Disease prevention and control

health world aids day 2018 Disease prevention and control

रीवा. गर्ल्स कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब इकाई ने कार्यशाला का आयोजन किया। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय गायनी विभाग की सहायक अध्यापक डॉ. सोनल अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि सभी को अपना एचआईवी परीक्षण कराना चाहिए।

एड्स का मुख्य कारण एक से अधिक व्यक्ति से असुरक्षित योन संबंध होता है। महिला एड्स से ज्यादा पीडि़त हैं। रीवा में एड्स के ज्यादा मरीज हैं। इसका सर्वोत्तम इलाज अपने दिनचर्या में सुधार करना है।

प्राचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. राजश्री पाण्डेय, डॉ शालिनी कुन्देर ने छात्रों को एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।

एचआईवी विषय पर भाषण प्रतियोगिता, क्विज कॉम्पीटिशन कराया गया। इस अवसर पर डॉ. शशी सिंह, डॉ. अनुपमा मिश्रा, डॉ. अभिताभ मिश्रा, डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. सरोज गोस्वामी, डॉ. अंजना सिंह, डॉ. ईला तिवारी, डॉ.अमरजीत सिंह, डॉ. आशुतोष द्विवेदी, डॉ. राजेन्द्र भारती, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. रचना श्रीवास्तव, डॉ. गीता सिंह उपस्थित रहीं।

तीन दिसंबर को पोस्टर, निबंध, क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मुख्य वक्ता बीएल मिश्रा रक्तदान विषय पर व्याख्यान देंगे। प्राचार्य सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कृत करेंगी।

Home / Rewa / ‘ जागरुकता एवं दिनचर्या में सुधार कर बीमारी से करें बचाव ’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो